Fatehpur news:हाइवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी कार, चार दोस्त थे सवार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Jan 2021 07:19 PM
- Updated 04 Dec 2023 05:59 PM
सोमवार दोपहर फ़तेहपुर (Fatehpur news) में हुए एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं.जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से सभी घायलों फतेहपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:हाइवे पर नियम विरुद्ध खड़े होने वाले ट्रकों की वजह से आए दिन भयंकर सड़क हादसे हो रहें हैं।बावजूद इसके ट्रकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।ऐसे ही हाइवे पर खड़े ट्रकों की वजह सोमवार को एक कार हादसे का शिकार हो गई औऱ कार सवार चार युवक जिंदगी औऱ मौत के बीच झूल रहें हैं।Fatehpur news
जानकारी के अनुसार बाँदा ज़िले के अतर्रा निवासी जीतू (25) अपनी कार से साथी शिवम (24), नीरज कुमार (26), और शालू (27) के साथ कानपुर जा रहे थे।जब इनकी कार औंग थाना क्षेत्र के पैनम कम्पनी के पास पहुँची तो हाइवे पर खड़े एक ट्रक में जा घुसी।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।सूचना पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला।और नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज भेजा।जहाँ डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए चारों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें- Fatehpur news:पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी सतपाल अंतिल ने दिए निर्देश
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां हाइवे किनारे क़रीब आधा दर्जन ट्रक खड़े हुए थे।इन्ही खड़े ट्रकों में से एक ट्रक के पीछे कार जा घुसी है।