Fatehpur News:फतेहपुर में फ़िर पकड़ा गया अवैध हथियारों का ज़खीरा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 May 2022 07:10 PM
- Updated 27 Mar 2023 07:41 AM
यूपी के फतेहपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है.एक अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा हथगाव औऱ स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही से हुआ है. Fatehpur News
Fatehpur News:फतेहपुर ज़िले में अवैध असलहों का काला कारोबार हमेशा से होता रहा है.पुलिस द्वारा लगातार अवैध असलहों की फैक्ट्री का फंडाफोड़ जारी है.ताज़ा मामला हथगाव थाना क्षेत्र का है.
बुधवार को एसपी राजेश कुमार सिंह अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि हथगाव थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह औऱ स्वाट टीम प्रभारी विनोद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के सूखा तालाब इमादपुर से राजेश विश्वकर्मा औऱ सुशील कुमार सिंह निवासी खासमऊ थाना खागा को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस टीम को भारी मात्रा अवैध असलहे औऱ असलहा बनाने का सामान बरामद किया है.
एसपी ने बताया कि अभियुक्तों के पास से 16 बने औऱ कई अधबने तमंचे बरामद हुए हैं.पुलिस रिकार्ड के अनुसार पकड़े गए दोनों अभियुक्त अंतरराज्यीय अवैध असलहों के तस्कर हैं, दोनों पूर्व में भी ऐसे ही मामलों में जेल जा चुके हैं
ये भी पढ़ें- Sariya Rate UP:घर निर्माण कराने वालों के लिए राहत भरी ख़बर सरिया के रेट में भारी गिरावट
ये भी पढ़ें- Fatehpur Umashankar Shukla Murder Case:फतेहपुर के उमाशंकर शुक्ला हत्याकांड में पुलिस खुलासे के क़रीब.!