×
विज्ञापन

Fatehpur News:फतेहपुर के इस युवा ने शादी के कार्ड में छपवा लिया ये ख़ास सन्देश हर तरफ़ हो रही है तारीफ़

विज्ञापन

कोरोना ने भारत में एक बार फ़िर तेज़ी से दस्तक दी है, तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हमको और आपको सावधानी बरतने की जरूरत है.फतेहपुर के एक युवा अपनी शादी के कार्ड में एक ख़ास सन्देश छपवा कर लोगों को जागरूक कर रहें हैं.पढ़ें ये रिपोर्ट. Fatehpur News Corona Virus Special Story Fatehpur

Fatehpur News:कोरोना से बचाव और उसके टीकाकरण को लेकर जहाँ एक ओर हमारी सरकारें लोगों को जागरूक करने में लगी हुईं हैं.वहीं दूसरी ओर हमारे युवा भी इस जन जागरूकता अभियान में पीछे नहीं है.यूपी के फतेहपुर ज़िले से एक युवा की अनोखी पहल सामने आई है.युवक ने अपनी शादी के कार्ड में लोगों के लिए ख़ास सन्देश छपवाया है.जिसको लेकर लोग युवक की तारीफ़ कर रहे हैं.Fatehpur Latest News

विज्ञापन
विज्ञापन

दरअसल बहुआ विकास खण्ड के दतौली गांव के रहने वाले नवनीत शुक्ला लगातार लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करते रहें हैं.उन्होंने अपने प्रयासों से कई बार गाँव और क्षेत्र में वैक्सीनेशन कैम्प लगवाया. नवनीत की इसी महीने शादी है.शादी के लिए छपे कार्डों में भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते जागरूकता स्लोगन , "आइए जिम्मेदारी निभाये, टिका लगवाए, अपनी एवम अपनो की सुरक्षा हेतु " छपवा लिया है.इस तरह भी वह लोगो को जागरूक कर रहें हैं. 

नवनीत बताते हैं कि अभी भी बहुत बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो टीकाकरण से बच रहें हैं, जबकि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है.इसी उद्देश्य के पूर्ति के लिए कार्ड में ये सन्देश छपवा दिया है. Fatehpur News

ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News:फतेहपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नी की मौत पुलिस जाँच में जुटी

ये भी पढ़ें- Fatehpur BJP Candidate:फतेहपुर में बीजेपी दावेदारों की भारी भीड़ क्या कट जाएगा दो विधायकों का टिकट


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।