×
विज्ञापन

Fatehpur Encounter News:फतेहपुर में पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ इनामिया गौकश

विज्ञापन

फतेहपुर में गौकशी की बढ़ी हुई घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसपी राजेश कुमार सिंह ने मातहतों के पेंच कसे हैं.जिसके बाद थाना पुलिस एक्टिव हुई है.बुधवार शाम बिंदकी कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त ऑपरेशन में एक इनामिया गौकश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है. Fatehpur Encounter News

Fatehpur Encounter News:फतेहपुर में पिछले एक माह के भीतर ज़िले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में कई बड़ी गौकशी की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हुई है।एसपी राजेश कुमार सिंह (Fatehpur SP Rajesh Kumar Singh) ने कई लापरवाह व गौकशो को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन औऱ लाइन हाज़िर की कार्यवाही भी की है।Fatehpur News

विज्ञापन
विज्ञापन

एसपी की सख़्ती के बाद थाना पुलिस ने गौकशो के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है।बुधवार देर शाम बिंदकी कोतवाली पुलिस (Bindki Kotwali Police) व स्वाट टीम के संयुक्त ऑपरेशन में 25 हज़ार के इनामिया गौकश एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया है।Fatehpur Encounter News

जानकारी के अनुसार पुलिस को बुधवार देर शाम बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के महरहा रोड पर गौतस्करों के होने की सूचना मिली।जिस पर पुलिस ने घेराबंदी की।पुलिस को देख गौकशों ने फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की तरफ़ से जवाबी कार्यवाही की गई जिसमें 25 हजार का इनामिया गौकशी का आरोपी अलीम उर्फ़ मुन्ना गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी मौक़े से फ़रार होने में कामयाब हो गया। Fatehpur Encounter News

news-details

घायल गौकश हलीम

एनकाउंटर में घायल हुए अलीम को पुलिस ने इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।घटना की सूचना पर एसपी राजेश कुमार सिंह एडिशनल एसपी राजेश कुमार भी मौक़े पर पहुँचें हैं। Fatehpur News

पुलिस कप्तान द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि रात्रि में थाना बिंदकी अंतर्गत खजुआ रोड पर दो लोग मोटरसाइकिल से आ रहे थे PRV द्वारा इनको रोका गया दोनों बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागे। जिसकी सूचना कंट्रोरूम द्वारा बिंदकी पुलिस व बगल के सभी थानों को दी गयी। Fatehpur News

बिंदकी पुलिस लालौली चैराहे पर गस्त में मौजूद थी सूचना पर बदमाशों का पीछा किया बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी, जिसके जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई । मुठभेड़ के दौरान जनपद की दोनों SOG टीम पहुँच गयी। एक बदमाश जंगल की तरफ जंगलों में भाग गया। Fatehpur Encounter News

एक बदमाश जिसका नाम अलीम उर्फ मुन्ना पुत्र सलीम उम्र 40 वर्ष निवासी काज़ी टोला थाना जहानाबाद है,जिसके ऊपर दर्जनों मुकदमा, गोकशी के विभिन्न थानों  में पंजीकृत हैं, एक्सचेंज ऑफ फायर में पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया है, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। Fatehpur News

घटनास्थल पर  एक तमंचा 315 बोर,  02 खोखा 315 बोर, 1 खोखा 32 बोर व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। भागे हुए अपराधी का नाम कय्यूम नट बताया गया है जिसकी तलाश  पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। पुलिस के द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। Fatehpur Encounter News

ये भी पढ़ें- Fatehpur UP News:फिर बदले गए कई उपनिरीक्षक थानाध्यक्ष बनें अश्वनी कुमार सिंह

ये भी पढ़ें- Fatehpur UP News:बीएसए का सख़्त आदेश चूल्हे पर नहीं बनेगा मिड-डे-मील नपेंगे मास्टर जी


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।