Fatehpur Election 2022:फतेहपुर में प्रचार के आख़री दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताक़त
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 21 Feb 2022 01:03 PM
- Updated 17 May 2023 08:31 PM
फतेहपुर में चौथे चरण के अंर्तगत 23 फ़रवरी को वोट डाले जाएंगें.जिसके चलते 21 फ़रवरी की शाम 6 बजे से प्रचार प्रसार बन्द हो जाएगा.प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. Fatehpur Election 2022
Fatehpur Election News 2022:फतेहपुर में 23 फ़रवरी को वोट डाले जाएंगें.आज यानि 21 फरवरी की शाम 6 बजे से प्रचार प्रसार बन्द हो जाएगा.प्रचार के अंतिम दिन वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए सभी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है.
स्टार प्रचारकों की रैली..
ज़िले में 6 विधानसभा सीटें हैं.जिनमें चारों प्रमुख दलों के प्रत्याशी जोरदार तरीक़े से चुनाव लड़ रहें हैं.हालांकि कुछ सीटों पर मुकाबला सीधा दो दलों के बीच है तो वहीं कुछ एक सीटें ऐसी भी हैं जहाँ कांग्रेस की मजबूत दावेदारी होने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.वहीं जहानाबाद सीट पर मुकाबला सीधे बसपा प्रत्याशी है.अंतिम दिन ज़िले में कई पार्टियों के स्टार प्रचारकों की रैली, रोड शो है.
भाजपा के सदर प्रत्याशी विक्रम सिंह के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र सांसद राजवीर सिंह की जनसभा थरियांव में है.हुसैनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार शिवाकांत तिवारी के समर्थन में हुसैनगंज में कांग्रेस नेत्री व एक्ट्रेस अर्चना गौतम की जनसभा है.बिंदकी में पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की जनसभा है वह प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह के लिए वोट माँगेगें.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News:सवालों से झल्लाए मंत्री जयकुमार जैकी ने बीच में छोड़ा इंटरव्यू देखें पूरा वीडियो
ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2022:महाशिवरात्रि पर ऐसे कपड़े जरूर पहने मिलेगी भोले की कृपा