फतेहपुर:मंगलवार को भट्ठे से ईंट लादकर चले चार मजदूर..रास्ते मे हुआ कुछ ऐसा की बुधवार को एक शव यमुना में तैरता हुआ मिला!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Jul 2019 05:30 AM
- Updated 14 Mar 2023 12:33 AM
खखरेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को एक युवक का शव यमुना में उतराने से इलाके में हड़कम्प मच गया..पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फतेहपुर:एक कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी कि 'गए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास' यह पूरी कहावत आज खखरेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई एक दुःखद घटना पर चरितार्थ हो गई है।
दअरसल खखरेरू थाना क्षेत्र के यमुना नदी के परवेज़पुर घाट पर मछली पकड़ने गए चार युवकों में से एक की मौत यमुना में डूबने से हो गई।डूबे हुए युवक का शव बुधवार को पुलिस औऱ गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला जा सका।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन लोहरवापुर गाँव स्थित भट्ठे से ट्रैक्टर में ईंट लादकर अढैया गाँव ले जा रहे चार मजदूर बाबूलाल(34) राजेश(25) सन्तोष(24) व शिवदयाल(25) रास्ते के बीच में पड़ने वाले यमुना नदी के परवेज़पुर घाट में मछली पकड़ने के लिए रुक गए और युमना में जाल डालकर मछली पकड़ने गए।इसी दौरान बाबूलाल यमुना की गहराई में चला गया और डूबने लगा,उसके साथ मौजूद उसके अन्य तीन साथियों ने बचाने का प्रयास किया लेक़िन उसको बचा नहीं सके।जब इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो स्थानीय पुलिस मौक़े पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालने का काम करती रही लेक़िन पुलिस को कामयाबी हाँथ नहीं लगी।मंगलवार दिन से लेकर पूरी रात भर शव को बाहर निकालने का काम चलता रहा तब जाकर बुधवार दोपहर बाबूलाल का शव गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला जा सका।