फतेहपुर:गेस्ट हाउस मालिक का कार के अंदर मिला रक्त रंजित शव,हत्या की आशंका..बग़ल में पड़ा था कट्टा.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 30 Oct 2019 12:00 AM
- Updated 19 Mar 2023 12:04 PM
खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक युवा व्यवसायी का खून से लथपथ शव उसकी ही कार के अंदर आज दोपहर में बरामद हुआ..पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पढें..
फतेहपुर:गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिमौर गाँव हुए डबल मर्डर को लेकर ज़िले में सनसनी फैली हुई है।इसी बीच बुधवार दोपहर को ही खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक युवा व्यवसायी का खून से सना हुआ शव कार के अंदर मिलने से पुलिस के हाँथ पैर फूल गए। khaga murder mystery
जानकारी के अनुसार खागा क़स्बे के अयोध्या मन्दिर के पास रहने योगेंद्र सिंह yogendra singh (28) पुत्र यशंवत सिंह का क़स्बे के नौबस्ता रोड पर सुमन गेस्ट हाउस नाम का एक प्रतिस्ठान।इस गेस्ट हाउस के संचालन की जिम्मेदारी योगेंद्र सिंह के ही कंधों पर थी।बुधवार दोपहर इसी गेस्ट हाउस के अंदर योगेंद्र सिंह का शव उनकी ही क्रेटा कार के अंदर मिला।शव के पास में ही एक 315 बोर का देशी कट्टा पड़ा हुआ था।
बीती रात घर नहीं लौटा था योगेंद्र..
परिजनों ने बताया कि बीती रात योगेंद्र सिंह घर नहीं लौटा तो हम लोगों ने खोजबीन शुरू की।बुधवार दोपहर जब हम लोग योगेंद्र की खोज करते हुए गेस्ट हाउस पहुंचे तो योगेंद्र की कार खड़ी हुई थी जब कार के पास जाकर देखा गया तो गाड़ी के अंदर ही योगेंद्र का शव दिखा।जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंचे खागा सीओ अंशुमान मिश्रा ने बताया कि आज दोपहर क़रीब 1:30 बजे परिजनों ने सूचना दी थी।जिसके बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।(Fatehpur news)परिजनों की तरफ़ से तहरीर दी गई है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है मौक़े पर फोरेंसिक टीम और सर्विलांस टीम की मदद से साक्ष्य जुटा घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
हत्या या आत्महत्या चर्चाओं का बाज़ार गर्म..!
गेस्ट हाउस संचालक उसकी ही कार के अंदर रक्त रंजित शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई।पूरे इलाके में शव मिलने को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।परिजनों ने हत्या की आशंका जरूर जाहिर की है।लेक़िन उन्होंने किसी भी तरह की दुश्मनी से इंकार किया है।परिजनों द्वारा दी गई तहरीर में भी किसी के ऊपर आरोप नहीं लगाए गए हैं।