Uttar Pradesh:अपने केबिन में डॉक्टर ने बनाए समलैंगिक सम्बन्ध,अश्लीलता से भरा वीडियो वायरल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 03 Feb 2021 01:36 PM
- Updated 25 Sep 2023 02:01 PM
यूपी के फर्रुखाबाद ज़िले में एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ है.दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति एक डॉक्टर है जो अपने ही क्लीनिक में एक युवा लड़के साथ समलैंगिक सम्बन्ध बना रहा है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रुखाबाद:यूपी के फर्रुखाबाद ज़िले में एक अश्लील वीडियो वायरल हो गया है।दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो कायमगंज नगर में रहने वाले एक डॉक्टर का है।जो कि अपने क्लीनिक के अंदर ही एक युवा लड़के के साथ समलैंगिक सम्बन्ध बना रहा है।वीडियो वायरल होते ही पूरे फर्रुखाबाद में हड़कम्प मचा हुआ है।चूंकि डॉक्टर अपने को समाजसेवी औऱ गरीबों की मदद करने वाला बताता रहा है।कई नेताओं औऱ अधिकारी के साथ उसकी फ़ोटो हैं।वह एक एनजीओ का संचालन भी करता है।Farrukhabad viral video
वायरल वीडियो में क्या है..
जो वीडियो वायरल हुआ है वह वीडियो सीसीटीवी कैमरे से शूट हुआ है।यह क़रीब 5 मिनट का वीडियो का है।फुटेज में जो डेट दिख रही है वह दो दिसम्बर 2018 की है।औऱ समय रात के नौ बजे हैं।वीडियो में जिसे डॉक्टर बताया जा रहा है वह एक युवा लड़के के साथ समलैंगिक सम्बन्ध बना रहा है।वीडियो एक पोर्न क्लिप की तरह है।दोनों के पूरे कपड़े उतरे हुए हैं।जहाँ ये सब हो रहा था वह एक केबिन नुमा कमरा है।जिसे डॉक्टर का क्लीनिक बताया जा रहा है।
डॉक्टर ने क्या कहा..
वायरल वीडियो के सम्बंध में डॉक्टर का कहना है कि चूंकि वह डॉक्टरी के साथ साथ समाजसेवा भी करते हैं।गरीबों की मदद करते हैं औऱ इस बार वह वार्ड नम्बर एक से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ रहें हैं जिसके चलते विरोधी उनकी लोकप्रियता से घबराए हुए हैं।औऱ फ़र्जी वीडियो वायरल कर उनकी छवि को धूमिल करने उन्हें बदनाम करने की साज़िश रच रहें हैं।farrukhabad doctor sex video
डॉक्टर ने कहा कि यह वीडियो एडिटिंग के ज़रिए उन्हें बदनाम करने के लिए बनवाया गया है।उन्होंने न तो कभी ऐसा काम किया है औऱ न ही भविष्य में कभी ऐसा घृणित कार्य करने की सोच सकतें हैं।उन्हें बदनाम करने के लिए विरोधियों द्वारा यह एडिट वीडियो वायरल कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वह शिकायत ख़ुद एसपी से करेंगे।
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि अब तक किसी के द्वारा कोई शिकायत नही की गई है।तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी।