
फर्रूखाबाद:चुनावी रंजिश में चली गोली..मौक़े पर पहुँची पुलिस पर भी महिलाओं ने बरसाए पत्थर.!
गुरुवार देर रात शमशाबाद थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बैरागढ़ में पंचायत चुनाव की रंजिस में वर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान के बीच झगड़ा हो गया.सूचना पर पहुँची पुलिस पर भी पूर्व प्रधान के घर की महिलाओं ने पत्थर बरसा दिए..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रुखाबाद:गुरुवार देर रात चुनावी रंजिश में वर्तमान प्रधान के घर पूर्व प्रधान व उनके परिवारीजनों ने फायरिंग कर दी।सूचना पर पहुंची नवाबगंज थाने की पीआरवी 2659 के सिपाही राकेश कुमार व आरक्षी चालक भी पत्थर लगने से घायल हो गए।मामला शमशाबाद थाना क्षेत्र का है।Farrukhabad news

बताया जा रहा है कि गुरुवार को रक्षपाल के चचेरे भाई की बरात लौट कर आई थी।रात में घर पर लोग डीजे पर नाच रहे थे इसी दौरान कुछ लोग हर्ष फायरिंग करने लगे औऱ कुछ फायर नजदीक ही स्थित ग्राम प्रधान के घर की तरफ़ झोंक दिए।
फायरिंग से घर की महिलाएं भयभीत हो गई प्रधान के पुत्र राकेश कुमार ने इसका विरोध किया तो उसके साथ दूसरे पक्ष ने हाथापाई की।उसने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और तुरंत डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी।Farrukhabad fairing news

जिससे वहां मौजूद लोग नाराज हो गए और महिलाएं उग्र हो गईं उन्होंने सिपाहियों पर पत्थर बरसा दिए।पत्थर लगने से पीआरवी का एक सिपाही राकेश घायल भी हुआ है।माहौल बिगड़ता देख पीआरवी ने घटना की सूचना थाना शमशाबाद को दी सूचना पर थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौक़े पर पहुंचे और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं और भी उग्र हो गई।इसी दौरान पुलिस ने लोगों को डंडा पटक वहां से खदेड़ भीड़ को नियंत्रित किया।attack on fatehgarh police
इस बीच शुक्रवार को थाने के दरोगा विक्रम सिंह व अमित शर्मा के ऊपर उपद्रव मचाने वाली महिलाओं ने आरोप लगाए गए हैं।आरोप के बारे में दरोगा विक्रम सिंह ने बताया पीआरबी द्वारा थानाध्यक्ष को सूचना दी गई जिस पर थाना अध्यक्ष के साथ हम लोग मौके पर गए और भीड़ को समझा-बुझाकर वहां से शांत किया मेरे ऊपर लगाए गए आरोप असत्य व निराधार है।प्रभारी थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत ने बताया देर रात फायरिंग की सूचना पर गांव गए थे कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
