Banda Road Accident News: बांदा में इनोवा और टैंपो की जबरदस्त टक्कर.सात लोगों की मौत कई गंभीर रूप से घायल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 29 Jul 2022 06:12 PM
- Updated 24 Oct 2023 01:26 PM
यूपी के बांदा में इनोवा और टैंपो में सीधी भिडंत से सात लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.टक्कर इतनी जोरदार थी की टैंपो के परखच्चे उड़ गए और वो दो भागों में बंट गया.पढ़ें युगांतर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Uttar Pradesh Banda Road Accident Seven People killed Meny Severely Injured)
Banda Road Accident News: यूपी के बांदा में शुक्रवार शाम इनोवा और टैंपो की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें सात लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है.
बताया जा है कि गिरवा थाना क्षेत्र कस्बे के पहले नरैनी की ओर से आ रही इनोवा की टैंपो से सीधी टक्कर हो गई.भिडंत के बाद इनोवा रोड किनारे भरे पानी की खंती में जा पलटी वहीं दूसरी ओर टैंपो के परखच्चे उड़ गए.जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि टैंपो दो भागों में बंट गया.बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सात लोगों की मौत हो गई जबकि दस लोग घायल हो गए हैं. मरने वाले में बच्चे भी शामिल हैं.मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया हैं.पुलिस द्वारा मरने वाले जिन लोगों की अभी तक पुष्टि की गई है उनमें हुसैनपुर गिरवां निवासी 60 वर्षीय हाजी यासीन, 28 वर्ष नीलू ग्राम बांसी, पनगरा गांव निवासी 42 वर्षीय प्रमोद द्विवेदी व उसका 14 वर्षीय पुत्र मोहित है.शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के भेज दिया.(Uttar Pradesh Banda Road Accident Seven People killed Meny Severely Injured)
ये भी पढ़ें- UP IAS Transfer Today: यूपी में आईएएस अफ़सरों के तबादले फतेहपुर सहित कई जिलों के बदले डीएम
ये भी पढ़ें- Fatehpur News:फतेहपुर पुलिस की घोर लापरवाही 6 साल के मासूम पर दर्ज कर दिया गम्भीर धाराओं में मुकदमा