Bahraich News:नाबालिग बेटी का दो साल से रेप कर रहा था पिता.कैसे हुआ खुलासा
यूपी के बहराइच ज़िले में मानवता औऱ रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला सामने आया है, यहाँ एक पिता अपनी नाबालिग बेटी का बीते दो साल से यौन शोषण कर रहा था. Bahraich Father raped his daughter

Bahraich News:इंसानों के रूप में जानवरों की मानसिकता वाले लोगों की तादात बढ़ती जा रही है। जब घर के भीतर ही भेड़िया मौजूद हो तो मेमने के सुरक्षा की गांरटी कौन लेगा.? समाज में बढ़ती हुई ऐसी घटनाएं हमें झकझोरतीं हैं औऱ ख़ुद से सवाल पूछने पर मजबूर करतीं हैं कि क्या वाकई हम मानव हैं.!Baharaich News Father Raped His Daughter News In Hindi
इंसानियत को शर्मसार करने वाला ताज़ा मामला बहराइच ज़िले के सुजौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है।जहाँ एक 14 साल की बच्ची पिछले दो सालों से हर रात बिस्तर पर लुटती रही।बीती रात माँ को रोने की आवाज़ सुनाई दी तो उसने जाकर देखा तो अंदर उसका पति अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार कर रहा था।जिसके बाद बेटी ने रो रोकर अपने ऊपर हो रहे जुल्म की दास्तां माँ को बताई उसने बताया कि बीते दो सालों से पिता डरा धमकाकर उसके साथ बलात्कार कर रहा है। Bahraich Latest News Baharaich Rape News
मां अपनी पीड़िता बेटी के साथ थाने पहुँची औऱ पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। माँ औऱ बेटी की बातें सुनकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए कि एक पिता अपनी ही नाबालिग बेटी का बलात्कार कर रहा था।पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।Bahraich Rapist Father
पुलिस उपाधीक्षक जंगबहादुर यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ सुसंगत धराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।UP Crime News Baharaich UP News Bahraich News Father Raped Daughter Raipist Father Bahraich