UP DM Suspend News:यूपी में एक औऱ डीएम किए गए निलंबित
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Apr 2022 05:14 PM
- Updated 03 Jun 2023 06:50 PM
योगी सरकार पार्ट 2 में अफसरों की नींद उड़ गई है. ताबड़तोड़ हो रही निलंबन की कार्यवाई से ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मचा हुआ है. हाल ही सोनभद्र डीएम के निलंबन के बाद सोमवार को औरेया जिले के भी डीएम को भी शासन ने निलंबित कर दिया है. Auraiya DM Suspended
UP Latest News: यूपी की ब्यूरोक्रेसी में योगी सरकार पार्ट 2 में हड़कंप मचा हुआ है.लगातार हो रहे शीर्ष अधिकारियों के निलंबन से सनसनी फ़ैली हुई है. हाल ही सोनभद्र डीएम, गाजियाबाद एसएसपी के निलंबन के बाद सोमवार को औरैया ज़िले के जिलाधिकारी को भी भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है.
डीएम औरैया सुनील वर्मा के खिलाफ भारी भ्रष्टाचार की शिकायत थी.सीएम योगी तक मामला पहुँचने के बाद उन्हें निलंबित किया गया है. बताया जा रहा है कि इनके खिलाफ विजलेंस औऱ विभागीय दोनों जांच होगी. सूत्र बताते हैं कि अभी कई औऱ जिले के डीएम एसपी योगी के बुलडोजर की रडार में हैं.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad SSP Suspend:सोनभद्र डीएम के बाद गाजियाबाद के एसएसपी सस्पेंड अफसरों में मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें- IAS Tina Dabi अब इनसे करने जा रही हैं शादी दोनों के बीच है 14 साल का अंतर