यूपी मौसम का हाल: यूपी वालों को कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत जानें क्या कहती है Weather Report
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 13 Jun 2022 11:42 AM
- Updated 22 May 2023 05:06 AM
यूपी में पड़ रही भीषण गर्मी से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.सूरज की तपिश औऱ लू ने लोगों की हालत ख़राब कर रही है.अब लोग मॉनसून के इंतजार में हैं.आइए जानते हैं इस भीषण गर्मी से लोगों को कब तक राहत मिलेगी. UP Weather Report Latest News UP Mausam Ka Taja Hal
UP Weather News:यूपी में भीषण गर्म का प्रकोप लगातार जारी है.सूरज आग उगल रहा है. लू औऱ उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है. इस भीषण गर्मी से राहत के लिए अब सभी आसमान की तरफ़ टकटकी लगाए हुए हैं कि कब मानसून दस्तक देगा औऱ कब जोरदार बारिश से गर्मी से राहत मिलेगी.मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम कैसा रहेगा इसके लिए अनुमान लगाया है.
लखनऊ में मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक 17 से 20 जून के बीच में मानसून दस्तक दे सकता है.तभी गर्मी कम होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी 17 जून तक इसी तरह की भीषण गर्म पड़ती रहेगी.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों में पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. वहीं, झारखंड एवं बिहार में प्री मॉनसून गतिविधियों के चलते हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.यूपी में जहाँ 17 से 20 जून के बीच मॉनसून दस्तक देगा.जबकि मध्य प्रदेश में 20 जून को मॉनसून के पहुंचने का अनुमान है. इसके अलावा बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 15 जून को ही मॉनसून की एंट्री हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- Prayagraj Violence Mastermind:प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर चलेगा बुलडोजर नोटिस चस्पा