×
विज्ञापन

Up Police Bharti 2023 : यूपी में 53 हज़ार पदों पर होगी कांस्टेबल भर्ती ! ओवरएज हुए उम्मीदवारों में भर्ती को लेकर असमंजस, सरकार से की ये मांग

विज्ञापन

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 परीक्षा को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा हरी झंडी दिखा दी गई है. जल्द 52699 पद पर कांस्टेबल भर्ती की जानी है. वहीं भर्ती के लिए ओवरएज हुए युवाओ ने चिंता जताई है,उनकी सरकाऱ से मांग है कि उम्र में तीन वर्ष की छूट दी जाए. जिससे वह भी इस भर्ती में शामिल हो सकें.

हाइलाइट्स

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती को सीएम योगी ने दिखा दी हरी झंडी

52699 पदों पर होगी कांस्टेबल भर्ती, ओवरएज हुए उम्मीदवार ने सरकार से की मांग
3 वर्ष की छूट दी जाए, कोरोना काल मे नहीं हुई थी भर्ती

UP Police will soon recruit on a large scale : UPPRPB यानी उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट भर्ती प्रोन्नत बोर्ड की ओर से कांस्टेबल भर्ती की घोषणा कर दी गई है. जहां एक तरफ युवाओ में भर्ती को लेकर ख़ुशी है तो वही कुछ युवाओं में उदासी भी चलिए ये उदासी का कारण क्या है आपको बताते हैं..

विज्ञापन
विज्ञापन

कांस्टेबल भर्ती की सरकार ने कर दी है घोषणा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार ने कॉन्स्टेबल भर्ती की घोषणा करते हुए हरी झंडी दे दी है. कुल 52699 पदों पर कॉन्स्टेबल की भर्ती की जानी है. जिसमें कान्स्टेबल के 41811, पीएसी के 8540 पद निर्धारित किये गए है. फायरमैन के 1007 और विशेष सुरक्षा बल के 1341 पद हैं. भर्ती की घोषणा होने के बाद युवाओं के चेहरे खिल उठे हैं. तो वहीं कुछ युवा परेशान भी है.

ओवरएज को लेकर असमंजस में उम्मीदवार

कुछ युवा परेशान इसलिए है क्योंकि उनकी उम्र 23 साल से ऊपर हो चुकी है जबकि तय सीमा उम्र 23 ही है, जिसके बाद से ऐसे उम्मीदवार असमंजस में हैं. उन्होंने इसका जिम्मेदार कोरोना काल को बताया है. आपको बताते चलें कि कांस्टेबल की लास्ट भर्ती 2018 में हुई थी. 2020-21 में भर्ती होनी थी, कोरोना काल के चलते भर्ती नही हुई थी. अब दोबारा सिपाही भर्ती होने जा रही है.उस समय के युवा उम्मीदवार जो 23 वर्ष के थे.उनकी आयु भर्ती के हिसाब से बढ़ चुकी है जिसको लेकर उनके मन में उथल-पुथल मची हुई है कि हम सब कैसे इस भर्ती में शामिल हो सकेंगे. उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है की भर्ती के लिए आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाए.

ये तय की गई केटेगरी

आपको बता दें यूपीपीआरपीबी जल्द ही भर्ती के लिए 15 जुलाई तक नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए केटेगरी तय की गई है जिसमें जनरल केटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष  है. जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 26 वर्ष ऊपरी आयु तय की गई है ,obc,sc,st के लिए पुरुष उम्मीदवारों के लिये उम्र 28 और महिला कैटेगरी के लिए 31 वर्ष है.

विज्ञापन
विज्ञापन

आरएलडी के अध्यक्ष ने लिखा सीएम को पत्र

युवाओं की यह समस्या सुनकर राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर युवाओं की इस समस्या को दूर करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें- Westindies Cricket Team : दो बार की विश्वकप विजेता वेस्टइंडीज पहली दफा नहीं दिखेगी वर्ल्ड कप में

ये भी पढ़ें- Honey Trap News : पुलिस अफसर हो जाएं सावधान ! कहीं 14 सुंदरियों ने आपको तो फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेजी

ये भी पढ़ें- Hathras Roadways News : टिकट काटने की बजाए कंडक्टर चलती बस में युवती संग मनाता रहा रंगरेलियां,फिर हुआ कुछ ऐसा


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।