
Up Panchayat Chunav:फतेहपुर में 1352 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव(Up panchayat chunav)की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
फतेहपुर:त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है।बुधवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने मतदान केंद्र स्थलों के शिकायतों के सम्बंध में कैम्प कार्यालय में अधिकारियों संग समीक्षा की।Fatehpur news

उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में जो भी मतदान स्थल बढ़ाए गए हैं उन केंद्रों का निरीक्षण करके 4 फ़रवरी की शाम तक रिपोर्ट त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें।
डीएम ने यह भी कहा कि जो भी शिकायतें पंचायत चुनाव से जुड़ी हैं उन्हें समय रहते निस्तारित कर दी जाएं।इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, सदर, बिंदकी औऱ खागा के उपजिलाधिकारी औऱ तहसीलदार, सहायक निर्वाचन अधिकारी, लेखपाल सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

बता दें कि पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर पर चल रहीं हैं।बस अब सभी को इंतजार है तो आरक्षण औऱ चुनावी तिथियों का।फ़िलहाल आरक्षण को लेकर अब तक सरकार की तरफ़ से कोई फार्मूला जारी नहीं किया गया है।लेकिन ऐसे संकेत सरकार के मंत्रियों की तरफ़ से दिये गए हैं कि इस बार आरक्षण चक्रानुक्रम होगा।उम्मीद की जा रही है 15 फरवरी तक आरक्षण के सम्बंध ताज़ा अपडेट मिल सकती है। up panchayat chunav news
