×
विज्ञापन

UP Panchayat Sahayak High Court Updates:यूपी पंचायत सहायक भर्ती की हाईकोर्ट सुनवाई का ताज़ा अपडेट्स क्या है

विज्ञापन

यूपी पंचायत सहायक भर्ती की प्रक्रिया जारी है.लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की तरफ़ से फ़िलहाल नियुक्ति देने पर रोक लगाई गई थी.कोर्ट की तरफ़ से मामले की सुनवाई के लिए 13 अक्टूबर बुधवार यानि आज का दिन मुक़र्रर किया गया था.आज कोर्ट में क्या कुछ हुआ आइए जानते है. Panchayat sahayak bharti In Up High court latest updates

UP Panchayat Sahayak Bharti Latest Updates:यूपी पंचायत भर्ती को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में 13 अक्टूबर को होनी थी.लाखों अभ्यर्थियों को सुनवाई का इंतजार था.क्योंकि सरकार की तरफ़ से भले ही पंचायत सहायक भर्ती की प्रक्रिया को जारी रखते हुए चयनित दावेदारों को नियुक्ति पत्र बाँटें जा रहे हों.लेकिन लखनऊ खंडपीठ द्वारा पूर्व में ही इस मामले की सुनवाई के दौरान नियुक्ति देने पर रोक लगाई गई थी.औऱ 13 अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई की डेट रखी गई थी. Up Panchayat Sahayak High court Latest News

विज्ञापन
विज्ञापन

बुधवार को सभी निगाहें हाईकोर्ट की लखनऊ खण्ड पीठ में होने वाली सुनवाई पर लगीं हुईं थीं.लेक़िन विभिन्न स्त्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर को करने का निर्णय दिया है.यह ख़बर भी सामने आई है कि कोर्ट ने हाईकोर्ट में इस मामले में दायर सभी याचिकाओं को जोड़ते हुए सभी की सुनवाई एक साथ 18 अक्टूबर को करने का फ़ैसला लिया है. Up panchayat sahayak latest news

उम्मीद की जा रही है कि उसी दिन पंचायत सहायक भर्ती को कोई बड़ा फ़ैसला सामने आ सकता है.हालांकि इस भर्ती का क्या होगा.क्या कोर्ट नए सिरे से भर्ती किए जाने का फ़ैसला देती है या सरकार द्वारा की जा रही भर्ती प्रक्रिया को सही ठहराती है या कुछ नए नियम भर्ती में लागू होतें हैं.क्या फ़ैसला आएगा यह कहना अभी जल्दबाज़ी है.सभी को अब 18 अक्टूबर की तारीख़ का इंतज़ार है. Up panchayat sahayak 13 october sunwai updates in hindi

ये भी पढ़ें- Nora Fatehi Latest News:इस एक्ट्रेस ने बता दिया पुरुषों का पसंद आता है लड़कियों का गदरीला बदन

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik Latest Hot Photos:टीवी की 'संस्कारी बहू' का यह अवतार देख नजरें नहीं हटा पा रहे चाहने वाले


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।