UP News: यूपी में गैरहाजिर रहने वाले 2,700 डॉक्टरों को किया गया चिन्हित! जवाब नहीं दिया तो बर्खास्तगी तय
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 Oct 2023 11:18 AM
- Updated 11 Nov 2023 02:02 PM
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा हुआ है, लेकिन यूपी में कई चिकित्सक ऐसे चिन्हित किये गए हैं, जो लंबे समय से गैरहाजिर हैं, और स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं पहुंचते हैं, ऐसे 2700 डॉक्टरों की सूची बनाकर तैयार की गई है, और उन्हें अंतिम नोटस भेजा गया है, यदि संतोषजनक कोई जवाब नहीं मिलता है तो इनकी बर्खास्तगी की जाएगी. अबतक लापरवाही और गैरहाजिर 61 डॉक्टरों को बर्ख़ास्त किया जा चुका है.
हाइलाइट्स
यूपी में 2700 डॉक्टर्स को गैरहाजिर होने की वजह से भेजा गया नोटिस
डिप्टि सीएम बृजेश पाठक ने सख्त कार्रवाई के दिये निर्देश
61 की हो चुकी है बर्खास्तगी, संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो आगे भी ऐसे ही कार्रवाई तय
Notice Sent to 2,700 doctors in UP : यूपी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त करने में लगा हुआ है, यहां चिकित्सक मोटी रकम तो उठा रहे हैं, वह भी गैरहाजिर होकर, यह बड़ी लापरवाही उत्तरप्रदेश के कुछ डॉक्टरों की सामने देखी जा रही है. जिसपर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, ऐसे डाक्टर्स को चिन्हित किया जा चुका है, और उन्हें नोटिस भी भेजा जा चुका है.जवाब न मिलने पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.
2,700 डॉक्टर्स पर लटकी तलवार
यूपी में सरकारी नौकरी करने वाले ऐसे डॉक्टर्स जो जॉइनिंग के बाद से गैरहाजिर हैं और नोटिस भेजे जाने के बाद भी जवाब नही दे रहे हैं, ऐसे यूपी के 2,700 डॉक्टर्स को चिन्हित कर लिया गया है, एक आखिरी मौका नोटिस का इन सभी को भेजा गया है, यदि इसपर भी उनकी ओर से जवाब नहीं आता है तो बर्खास्तगी की जाएगी.
डिप्टि सीएम ने कड़ी कार्रवाई के दिये निर्देश
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस मामले को गम्भीरता से लिया है, उन्होंने ऐसे डॉक्टर्स की सूची और चिन्हित करने के निर्देश दिए थे, जो लंबे समय से गैरहाजिर ही रहते हैं, बरेली में 15 डाक्टर्स जो लंबे समय से अनुपस्थित हैं उनकी सूची भेजी जा चुकी है, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बीते दिन बरैली जनपद का दौरा किया था, जहां उन्होंने गैरहाजिर डाक्टर्स की सूची मांगी थी, फिलहाल उन्होंने सख्त कार्रवाई की डॉक्टर्स पर बात कही है, इससे पहले 61 डाक्टर्स को लापरवाही और गैरहाजिर को लेकर पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है.
ऐसे डॉक्टर्स लगा रहे स्वास्थ्य विभाग को पलीता
स्वास्थ्य विभाग को पलीता लगा रहे ऐसे सरकारी डॉक्टरों पर कार्रवाई होनी बहुत जरूरी है, क्योंकि जब स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक ही नहीं पहुंचेंगे तो मरीजों का इलाज कैसे होगा, उत्तर प्रदेश सरकार ने जो कदम ऐसे गैरहाजिर रहने वाले डाक्टर्स पर उठाया है, वह कहीं ना कहीं सही माना जा रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में डॉक्टर्स भेजे गए नोटिस का क्या जवाब देते हैं, और यदि नहीं जवाब देते है फिर क्या उनकी बर्खास्तगी की जाएगी,यह वक्त बताएगा.
ये भी पढ़ें- Pak Vs Ned World Cup 2023: वर्ल्डकप में पाकिस्तान की शानदार शुरुआत, नीदरलैंड को 81 रन से हराया
ये भी पढ़ें- Mathura Sadhu News: दर्शन करने गए इन भक्तों ने साधू महाराज के कान में ऐसा क्या कहा, उसके उड़ गए होश