UP Nagar Nikay Arakshan List : जारी हुआ यूपी नगर निकाय चुनाव आरक्षण जानें अपने ज़िले का हाल
On
यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर निकायों के वार्डो की आरक्षण लिस्ट गुरुवार को जारी हुई, हालांकि पहले चरण में अभी 48 जिलों की आरक्षण लिस्ट आई है.जानें इस लिस्ट में कौन कौन से ज़िले शामिल हैं.
Up Nagar Nikay Arakshan List 2022 : यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की लिस्ट जारी कर दी गई. पहले चरण में 48 जिलों की के आरक्षण की लिस्ट जारी हुई है.

बताया जा रहा है कि अगले 24 से 48 घण्टों के भीतर शेष जनपदों के नगर निकायों के वार्डो का आरक्षण जारी हो जाएगा. जानकार बताते हैं कि 4 दिसम्बर तक नगर निकायों के अध्यक्ष पद के लिए भी आरक्षण जारी हो जाएगा.

Tags:
Related Posts
Latest News
07 Jan 2026 09:37:42
07 जनवरी 2025 का दिन किसी के लिए धन और तरक्की का मौका लेकर आया है तो किसी के लिए...
