×
विज्ञापन

UP Mausam News : यूपी में जानलेवा हुई सर्दी ब्रेन औऱ हार्ट पर हो रहे अटैक कार्डियोलॉजी में 24 घण्टे में 25 मौतें

विज्ञापन

Up mausam News यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड जानलेवा साबित हो रही है, सर्दी के चलते ब्रेन औऱ हार्ट पर अटैक पड़ने से लोगों की मौत हो रही है, कानपुर के अकेले ह्रदय रोग संस्थान ( कार्डियोलॉजी ) में पिछले 24 घण्टों में 25 लोगों की मौत हार्ट औऱ ब्रेन अटैक के चलते हो चुकी है.

UP Mausam News : यूपी में कड़ाके की ठंडी का दौर जारी है. इस जानलेवा सर्दी में बेहद सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि की स्वास्थ्य के प्रति जरा सी लापरवाही मौत को दावत दे सकती है. इस भीषण ठंड के चलते हार्ट अटैक औऱ ब्रेन अटैक के चलते लोगों की हो रही मौतों का आंकड़ा डराने वाला है. पिछले 24 घण्टों में कानपुर के केवल दो अस्पतालों में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हार्ट औऱ ब्रेन अटैक के चलते हो चुकी है.

विज्ञापन
विज्ञापन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर के हैलट और लक्ष्मीपति सिंहानिया ह्रदय रोग संस्थान ( कार्डियोलॉजी ) में बीते एक जनवरी से लेकर चार जनवरी तक की बात करें तो 65 लोगों की मौत हार्ट औऱ ब्रेन अटैक के चलते हो चुकी है.

कैसे करें बचाव..

सर्दियों में हार्ट अटैक के जोखिम को कम करने के लिए सबसे पहले सर्दी से बचना बहुत जरूरी होता है, इसके लिए गर्म कपड़े पहनें, बाहर अधिक समय तक न रहें, खासतौर पर सुबह और शाम को जब टेम्प्रेचर कम होता है, उस वक्त बाहर निकलने से बचें, ऐसे मौसम में मॉर्निंग वॉक से बचें,तनाव कम रखें,एक्टिव रहें औऱ सही डाइट लें.खान पान में ठंडी चीजें लेने से बिल्कुल परहेज करें.

अगर आप हार्ट कंडिशंस से पीड़ित हैं या आपकी हार्ट अटैक की हिस्ट्री है, तो प्रिवेंशन स्क्रीनिंग आवश्यक कराएं. यह उन लोगों के लिए जरूरी है, जिनकी हार्ट डिजीज की फैमिली हिस्ट्री है

ये भी पढ़ें- UP Weather Latest Updates In Hindi : यूपी में गलन वाली सर्दी से कंपकंपा रहे लोग कब मिलेगी राहत मौसम विभाग ने बताया

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023 Date : इस बार मकर संक्रांति कब है 14 या 15 जनवरी


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।