UP Mausam News : यूपी में जानलेवा हुई सर्दी ब्रेन औऱ हार्ट पर हो रहे अटैक कार्डियोलॉजी में 24 घण्टे में 25 मौतें
On
Up mausam News यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड जानलेवा साबित हो रही है, सर्दी के चलते ब्रेन औऱ हार्ट पर अटैक पड़ने से लोगों की मौत हो रही है, कानपुर के अकेले ह्रदय रोग संस्थान ( कार्डियोलॉजी ) में पिछले 24 घण्टों में 25 लोगों की मौत हार्ट औऱ ब्रेन अटैक के चलते हो चुकी है.
UP Mausam News : यूपी में कड़ाके की ठंडी का दौर जारी है. इस जानलेवा सर्दी में बेहद सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि की स्वास्थ्य के प्रति जरा सी लापरवाही मौत को दावत दे सकती है. इस भीषण ठंड के चलते हार्ट अटैक औऱ ब्रेन अटैक के चलते लोगों की हो रही मौतों का आंकड़ा डराने वाला है. पिछले 24 घण्टों में कानपुर के केवल दो अस्पतालों में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हार्ट औऱ ब्रेन अटैक के चलते हो चुकी है.

कैसे करें बचाव..
Read More: Cough Syrup Ban: यूपी में इस कफ़ सिरप पर लगा बैन ! सभी कंपनियों की होगी जांच, जानिए क्या है आदेश
अगर आप हार्ट कंडिशंस से पीड़ित हैं या आपकी हार्ट अटैक की हिस्ट्री है, तो प्रिवेंशन स्क्रीनिंग आवश्यक कराएं. यह उन लोगों के लिए जरूरी है, जिनकी हार्ट डिजीज की फैमिली हिस्ट्री है
Tags:
Latest News
25 Nov 2025 18:23:26
फतेहपुर के खजुहा कस्बे में शादी से ठीक पहले लेखपाल सुधीर कुमार कोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी. परिवार...
