UP Government ने की एक साथ 800 से ज़्यादा सरकारी वकीलों की बर्खास्तगी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 02 Aug 2022 02:26 PM
- Updated 25 Oct 2023 09:11 AM
यूपी में एक साथ क़रीब 900 सरकारी वकीलों को हटा दिया गया है. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में वकीलों की बर्खास्तगी से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. UP Government Removed 900 Government Advocate
Lucknow News: यूपी सरकार ने करीब 900 सरकारी वकीलों को हटा दिया है. जिसके बाद हड़कम्प मचा हुआ है.यूपी सरकार ने नए वकीलों की नियुक्ति भी कर दी हैं.
विधि एवं न्याय विभाग के विशेष सचिव निकुंज मित्तल की तरफ से जारी आदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट में नियुक्त सभी सरकारी वकीलों की सेवाएं खत्म कर दी गई हैं.आदेश के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ से 505 राज्य विधि अधिकारी और हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से 336 सरकारी वकीलों की छुट्टी कर दी गई है.उधर, राज्य सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में 366 और लखनऊ खंडपीठ में 220 नए सरकारी वकील नियुक्त किए हैं.
ये भी पढ़ें- Al Qaeda Chief Death News:आतंकी संगठन अलकायदा का चीफ़ जवाहिरी अमेरिकी हमले में मारा गया