UP News: फतेहपुर में तैनात दरोग़ा शादी का झांसा दे युवती से करता रहा दुष्कर्म दर्ज हुआ मुकदमा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 09 Sep 2022 02:00 PM
- Updated 30 May 2023 02:25 AM
यूपी के फतेहपुर जिले ( Fatehpur Daroga News ) में तैनात एक दरोग़ा औऱ उसके एक साथी पर कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म ( Rape fir against fatehpur daroga ) का मुकदमा दर्ज हुआ है.पीड़ित महिला का आरोप है कि दरोग़ा शादी का झांसा देकर महीनों उसका शोषण करता रहा.
Fatehpur News: जब ख़ाकी ही अस्मत लूटने पर आमादा हो जाए तो पीड़िता फ़िर न्याय के लिए कंहा जाए.यूपी पुलिस की वर्दी के दामन पर दाग लगाने वाले फतेहपुर में तैनात दरोगा ( Fatehpur Daroga News ) और उसके साथी के विरुद्ध कोर्ट के सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस विवेचना में जुटी है.
क्या है मामला..
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का आरोप है कि उपनिरीक्षक (दरोग़ा) संजय सिंह 11 जून 2021 से जनवरी 2022 तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. युवती ने बताया दरोग़ा का एक साथी भी है दोनों ने मिलकर उसका शोषण किया है.युवती ने बताया कि इसी बीच वह गर्भवती हो गई. लेकिन दरोग़ा संजय सिंह औऱ उसके साथी रवि ने धमकी औऱ झांसा देकर गर्भपात करा दिया.
उल्लेखनीय है कि घटना के समय दरोग़ा संजय सिंह गाजीपुर थाने में तैनात था, फ़िलहाल वह सदर कोतवाली में तैनात हैं. मामले में सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस जांच कर रही है. दोषी पाए जाने पर दरोगा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी
ये भी पढ़ें- Fatehpur News: फतेहपुर के एक औऱ दरोग़ा पर रिश्वत का आरोप महिला ने एसपी से की शिकायत
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price : ख़ुशख़बरी ! कच्चे तेल की कीमतों में प्रति बैरल भारी गिरावट, क्या होता है बैरल
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम Keshav Maurya का दौरा बाँदा में रात्रि प्रवास कर पहुँचेंगे फतेहपुर जानें पूरा कार्यक्रम