ADVERTISEMENT
UP News: फतेहपुर में तैनात दरोग़ा शादी का झांसा दे युवती से करता रहा दुष्कर्म दर्ज हुआ मुकदमा
On
यूपी के फतेहपुर जिले ( Fatehpur Daroga News ) में तैनात एक दरोग़ा औऱ उसके एक साथी पर कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म ( Rape fir against fatehpur daroga ) का मुकदमा दर्ज हुआ है.पीड़ित महिला का आरोप है कि दरोग़ा शादी का झांसा देकर महीनों उसका शोषण करता रहा.

ADVERTISEMENT
Fatehpur News: जब ख़ाकी ही अस्मत लूटने पर आमादा हो जाए तो पीड़िता फ़िर न्याय के लिए कंहा जाए.यूपी पुलिस की वर्दी के दामन पर दाग लगाने वाले फतेहपुर में तैनात दरोगा ( Fatehpur Daroga News ) और उसके साथी के विरुद्ध कोर्ट के सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस विवेचना में जुटी है.
क्या है मामला..
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का आरोप है कि उपनिरीक्षक (दरोग़ा) संजय सिंह 11 जून 2021 से जनवरी 2022 तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. युवती ने बताया दरोग़ा का एक साथी भी है दोनों ने मिलकर उसका शोषण किया है.युवती ने बताया कि इसी बीच वह गर्भवती हो गई. लेकिन दरोग़ा संजय सिंह औऱ उसके साथी रवि ने धमकी औऱ झांसा देकर गर्भपात करा दिया.
ADVERTISEMENT
Tags:
Related Posts
Latest News
16 Jul 2025 00:54:48
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में असनी गंगा पुल पहले ही बंद है और अब चौफेरवा पुलिया भी...