Amit Shah In UP:अमित शाह का यूपी दौरा चार दिनों में 12 जिले कवर करेंगें शाह
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 26 Dec 2021 11:05 AM
- Updated 10 May 2023 12:11 AM
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार से चार दिनों तक यूपी में रहेंगे.इन चार दिनों में वह 12 जिलों में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें. Amit Shah In UP Visit
Amit Shah In UP:अमित शाह रविवार से चार दिनों तक यूपी के दौरे पर रहेंगें.इन चार दिनों में वह 12 जिलों का दौरा करेंगें.जहाँ वह कई जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें.यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की तरफ़ से मोदी औऱ शाह ने चुनाव की कमान संभाल ली है.Amit Shah UP Visit
उत्तर प्रदेश में भाजपा के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे द्वारा शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार, शाह जन विश्वास यात्राओं के दौरान आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दुबे ने बताया कि शाह 26 दिसंबर को दोपहर 12 बजे बारह पत्थर मैदान, कासगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद दोपहर 2 बजे GIC ग्राउंड, उरई, जालौन की जनसभा को संबोधित करेंगे. Amit Shah In UP
अमित शाह के कार्यक्रम..
रविवार को कासगंज और उरई में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद.सोमवार को शाह लखनऊ, हरदोई,भदोही और वाराणसी जिले में रहेंगें इसके बाद 30 दिसम्बर को मुरादाबाद, उन्नाव और लखनऊ के दौरे पर रहेंगें. 31 दिसम्बर को गोरखपुर, संतकबीरनगर और बरेली में बीजेपी की जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. Amit Shah In UP
ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh Weather:फतेहपुर में बारिश की सम्भावना मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
ये भी पढ़ें- UP Shikshak Bharti 2021: 17000 पदों पर शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ़.जानें कब होगी लिखित परीक्षा