×
विज्ञापन

UP Board 10th Topper 2023 : सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने किया यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में टॉप

विज्ञापन

UP Board Highschool Topper 2023 : यूपी बोर्ड ने अपने तय समय 25 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है. उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है

हाइलाइट्स

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने किया टॉप

सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 600 में 590 अंक प्राप्त करके किया टॉप
यूपी बोर्ड की परीक्षा में 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे सफल

UP Board Highschool Topper Priyanshi Soni 2023 :

उत्तर प्रदेश बोर्ड यानी की यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों की 25 अप्रैल को घोषणा कर दी है. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है. उन्होंने 600 में से 590 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है 

विज्ञापन
विज्ञापन

हाईस्कूल की परीक्षा परिणामों की बात करें तो 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. इनमें छात्रों के प्रतिशत की बात करें तो 86.64 पर्सेंट सफल रहें वहीं लड़कियों ने बाजी मारते हुए 93.34 प्रतिशत सफल रहीं

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के टॉपर (UP Board Highschool Toppers)

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में जिन 10 छात्रों ने टॉप टेन की सूची में स्थान बनाया है वो इस प्रकार हैं

प्रियांशी सोनी, सीतापुर 590/600

कुशाग्र पांडेय, कानपुर देहात 587/600

मिस्कत नूर, अयोध्या 587/600

कृष्णा झा, मथुरा 586/600

अर्पित गंगवार, पीलीभीत 586/600

श्रेयांशी सिंह, सुल्तानपुर 586/600

आंशिक दुबे, अयोध्या 585/600

सक्षम तिवारी, अंबेडकर नगर 585/600

पीयूष सिंह, जौनपुर 585/600

नमन गुप्ता, वाराणसी 585/600

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- UP Board 2022 Topper:यूपी बोर्ड परीक्षा में फतेहपुर का दबदबा हाईस्कूल में प्रिंस इंटर में दिव्यांशी ने किया यूपी टॉप

ये भी पढ़ें- Up Board 2022 12th Topper Divyanshi Interview:यूपी टॉप करने वाली फतेहपुर की दिव्यांशी ने बताए सफलता के राज

ये भी पढ़ें- UPPSC PCS Topper 2021 Interview : फतेहपुर के प्रवीण ने किया पीसीएस टॉप, पिता थे नलकूप ऑपरेटर


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।