Up Board 2022 12th Topper Divyanshi Interview:यूपी टॉप करने वाली फतेहपुर की दिव्यांशी ने बताए सफलता के राज
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Jun 2022 05:58 PM
- Updated 25 Oct 2023 06:29 AM
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने वाली फतेहपुर की दिव्यांशी ने युगान्तर प्रवाह से एक्सक्लुसिव बातचीत में क्या कुछ कहा आइए जानते हैं. Up Board intermediate 2022 Topper Divyanshi
Fatehpur News: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने वाली फतेहपुर की दिव्यांशी ने युगांतर प्रवाह से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता,बड़ी बहन दीक्षा एवं विद्यालय के शिक्षको का बहुत बड़ा योगदान है.इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद दिया.दिव्यांशी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी ने नकल विहीन परीक्षा कराई जिसके चलते हम लोग इस स्थान तक पहुंच सके.Up Board 2022 intermediate Topper Divyanshi
दिव्यांशी फतेहपुर के राधा नगर मोहल्ले की रहने वाली हैं.और वहीं राधानगर स्थित जय माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं.उनके पिता राधेकृष्ण राधानगर में ही कपड़े की दुकान चलाते हैं माता जावित्री देवी ग्रहणी हैं.दिव्यांशी ने बताया कि वह स्कूल आने से पहले प्रातः 2 घंटे पढ़ाई करती थी औऱ फिर स्कूल से वापस जाने के बाद थोड़ी देर आराम करती थी और फिर शाम को 3 से 4 घंटे पढ़ाई करती थी.
ये भी पढ़ें- Up Board 12th Result 2022: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया प्रदेश टॉप
ये भी पढ़ें- Up Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट जारी देखें टॉपर लिस्ट