
Akhilesh Yadav In Unnao:उन्नाव पहुँचें अखिलेश ने जनता से पूछा-'ये सरकार झूठी है या नहीं है' मिला ये जवाब
सपा की तरफ़ से निकाली गई विजय रथ यात्रा मंगलवार को उन्नाव पहुंची.सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस रथ यात्रा के साथ उन्नाव पहुँचें.यहाँ अखिलेश ने जनसभा को संबोधित किया.अखिलेश उन्नाव के बांगरमऊ और मौहार में भी विजय रथ यात्रा लेकर जाएंगे. Vijay Rath Yatra Samajwadi party Akhilesh Yadav In Unnao
Unnao News:समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा मंगलवार को उन्नाव ज़िले में पहुँचीं.यहाँ आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुँचें.जनसभा में भारी भीड़ देख अखिलेश ने उन्नाव की जनता का आभार जताया.यहाँ से उन्होंने नारा दिया 'उन्नाव से इंक़लाब होगा, बाईस में बदलाव होगा' Unnao Akhilesh Yadav News

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में मेट्रो का शिलान्यास हुआ था, उसी मेट्रो का उद्घाटन करने जा रहे हैं.कानपुर में तो यह मेट्रो बहुत पहले बन जाती लेकिन हमारे अनुपयोगी, नाकाम सीएम ने बहुत समय लगा दिया.उनसे ज्यादा मुकदमे किसी और मुख्यमंत्री पर नहीं होंगे. Akhilesh Yadav In Unnao
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार झूठी सरकार है इसने तो यह भी कह दिया कि ऑक्सीजन से किसी की जान नहीं गई.कोरोना काल में उन्नाव, प्रयागराज व काशी में लाशें बह रहीं थी सरकार कहती है कि आक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई. Akhilesh Yadav Unnao Jansabha
अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर उन्नाव के जीआईसी ग्राउंड में लैंड हुआ.यहां सपा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, एमएलसी सुनील साजन, एमएलसी संजय लाठर, आनन्द भदौरिया, राजू यादव और पूर्व सांसद अन्नू टण्डन समेत सपा के कई दिग्गज नेताओं ने अखिलेश का स्वागत किया.
