Unnao Fatehpur Chaurasi Road Accident: भीषण सड़क हादसे में पाँच की मौत.!

On
उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार रात एक भयंकर सड़क हादसा हो गया।जिसमें मौक़े पर ही पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहें हैं। unnao fatehpur chaurasi road accident letest news
Unnao Road Accident: गुरुवार रात उन्नाव में एक तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने दो बाइकों औऱ एक साइकिल में सवार लोगों को रौंद दिया।जिसके चलते पांच लोगों ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया।

मृतकों में आशीष कुरील निवासी शास्त्री नगर फतेहपुर चौरासी, पांच वर्षीय अर्पित, राकेश पाल व राजाराम निवासी काजीपुर बंगर फतेहपुर चौरासी सौरभ निवासी मछरिया थाना माधौगंज हरदोई शामिल हैं। (Unnao News)
एसओ सन्तोष कुमार ने युगान्तर प्रवाह को जानकारी देते हुए बताया कि मौक़े पर पुलिस बल के साथ पहुँचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।हादसे में पाँच लोगों की मौत हुई है। unnao road accident tha fatehpur chaurasi unnao latest news today
Tags:
Latest News
18 Sep 2025 23:22:35
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में राधानगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर में 18 लाख रुपये की बड़ी चोरी का...