Twitter Sell News:बिक गया ट्वीटर एलन मस्क ने इतने में ख़रीदा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 26 Apr 2022 02:02 AM
- Updated 21 Mar 2023 04:07 PM
आखिरकार ट्वीटर को नया मालिक मिल गया. विश्व के चर्चित उद्योगपति एलन मस्क ने ट्वीटर को खरीद लिया.आज से एलन ट्वीटर के नए मालिक बन गए हैं. पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर.
Twitter News:समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने एलन मस्क को कंपनी की बिक्री 44 अरब डॉलर में करने की पुष्टि की है.एलन मस्क ने भी भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे के करीब ट्वीटर पर पोस्ट शेयर कर कहा कि मुक्त भाषण एक कार्यशील लोकतंत्र का आधार है और ट्विटर डिजिटल टाउन है, जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है. Elon Musk to buy twitter
शेयरधारकों को लेनदेन की सिफारिश करने की बोर्ड की बैठक के बाद ट्विटर सोमवार देर रात इस 43 अरब डॉलर की डील की घोषणा कर दी. एलन मस्क ने पिछले हफ्ते 43 अरब डॉलर में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी.मस्क ट्विटर को खरीदने की पेशकश करने के बाद से ही इस डील के लिए कंपनी पर दबाव बना रहे थे.वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के अनुसार मस्क और ट्विटर की तरफ से डील को लेकर मीटिंग हुई थी. इसके बाद से तय हो गया था कि ट्विटर मस्क का ऑफर स्वीकार करने का मन बना चुका है.