कानपुर निकाय चुनाव न्यूज़ : जीतने के बाद भी रोता रहा ये शख्स हकीकत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
On
नौबस्ता गल्ला मंडी में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। एक घण्टे बाद से पार्षद प्रत्यासियो की हार जीत फैसले भी आने लगे जिससे कही खुशी तो कहीं गम दिखाई दिया। इस बीच एक शख्स एकाएक फूट फूट कर रोने लगा। पहले तो वह व्यक्ति जमीन को चूमता रहा जिसे देख वहाँ पर लोगो की भीड़ जुट गयी।जब वहाँ मौजूद लोगों ने उसके रोने का कारण पूछा तो सभी की आंखे भर आयी.
हाईलाइट्स
- जीत के बाद भी रोया ये प्रत्याशी
- वार्ड 102 बेगमपुरवा से सपा प्रत्याशी रोये फूट फूट कर
- 15 वर्ष बाद मिली जीत
The man cried even after the victory : दरअसल रोते हुए व्यक्ति ने अपना नाम अकील शानू बताया जिसके मुताबिक वार्ड 102 बेगमपुरवा समाजवादी पार्टी से उसकी पत्नी निशा चुनाव लड़ रही थी। उन्हें 2152 वोट मिले है। वह 471 वोटों से जीत गए है। इस जीत की खुशी के चलते उन्हें रोना आ गया जिनका रोते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है.

15 सालों के सँघर्ष के बाद मिली जीत
लेकिन इस बीच उन्होंने मीडिया से बात करते हुए क्षेत्रीय जनता को ये भरोसा दिलाया है कि जिस तरह से जनता ने उन पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें जिताया है अब उनकी बारी है उन्होंने जनता से जितने भी वायदे किये है पूरे निस्वार्थ भाव से पूरा करेंगे.
Related Posts
Latest News
02 Dec 2025 09:56:07
02 दिसंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए चुनौतियों से भरा हो सकता है. कुछ जातकों को आर्थिक और...
