IND vs WI T20I 2023: पहले मैच की हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, Guyana में कल दूसरा मुकाबला
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 05 Aug 2023 05:59 PM
- Updated 20 Sep 2023 08:44 AM
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा T20 मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा. पहले टी 20 मैच में मिली हार का गम भुला कर टीम इंडिया नए सिरे से मैदान पर उतरेगी.वहीं वेस्टइंडीज की टीम पहले मैच में मिली जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.
हाइलाइट्स
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी 20 रविवार को खेला जाएगा
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा मैच
पहले मैच की हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
IND vs WI 2nd T20I 2023 Live In Guyana : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज जारी है. भारत अपना पहला टी 20 मैच गंवा चुका है. अब एक बार फिर रविवार को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. माना जा रहा है इस बार टीम इंडिया पहले मैच में हुई गलतियों से सबक लेगी और नए सिरे से मैदान पर उतरेगी.उधर वेस्टइंडीज की टीम पहला टी 20 जीतकर अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी.फिलहाल दोनों टीमों में बदलाव की संभावना कम ही है.
कल प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जायेगा दूसरा टी-20
पांच मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को गुयाना (Guyana) के प्रोविडेंस स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा. पहले मैच में भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद कड़ी आलोचनाएं झेली,पिछली हार के गम को भुला कर टीम इंडिया दूसरे मैच में नए सिरे से मैदान में उतरना चाहेगी.पहले मैच में बल्लेबाजी के दौरान हुई गलतियों से सबक लेगी.और जीत के इरादे से ही मैदान में उतरेगी.
देना होगा अच्छा स्टार्ट मध्यक्रम को होना होगा मजबूत
त्रिनिदाद (Trinidad) में पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रनों से हरा दिया था.भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 150 रन भी नहीं बना सकी.इस मैच में भारतीय टीम की जो कमजोर कड़ी दिखाई दी, वह मध्यक्रम का फ्लॉप होना,गिल और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी भी कामयाब नहीं रही. भारत को अगर वापसी करनी है तो भारत को एक अच्छे स्टार्ट की जिम्मेदारी इन दोनों के कंधों पर रहेगी.
मध्यक्रम में उपकप्तान सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा.हालांकि सूर्या अबतक अपनी उस लय में नही दिखे जिसके लिए वे जाने जाते हैं.संजू सैमसन को एक मौका और मिल सकता है. यशस्वी जयसवाल को भी मौका दिया जा सकता है. तिलक वर्मा ने पहले मैच में कुछ लंबे शॉट दिखाए थे लेकिन उन्हें इसे बड़ी पारी में तब्दील करना होगा.
वेस्टइंडीज के पास है बड़े हिटर और फिनिशर
उधर वेस्टइंडीज की टीम पहला मैच जीतने के बाद टीम के हौसले बुलंद है, और वह इस जीत की लय को दूसरे T20 में भी कायम रखना चाहेगी. वेस्टइंडीज की जो कमजोरी है वह उनकी बल्लेबाजी, हालांकि वेस्टइंडीज के पास कुछ ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो मैच का पासा कभी भी पलट सकते हैं.गेंदबाजी में होल्डर ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी,जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.
गुयाना में बल्लेबाजी करना आसान नहीं (IND vs WI)
गुयाना के मुकाबलों की अगर बात करें तो यहां अबतक ग्यारह T20 मैच हुए हैं.जिनमें से 3 बारिश की भेंट चढ़ गए .जबकि 8 मैचों में पांच बार वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा है. इस ग्राउंड पर अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में 5 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम मैच जीती है. जबकि तीन मैच पहले खेलने वाली टीम जीती. अगर पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं होती है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 123 रन रहा है.हालांकि दोनों टीमों में बदलाव की सम्भावना कम ही है.
ये भी पढ़ें- WalNut Cracker Man : इस भारतीय ने बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड, एक मिनट में माथे से तोड़ डाले 273 अखरोट