×
विज्ञापन

Fatehpur Education News : भविष्य की चिंता से डरी छात्राओं की फतेहपुर डीएम से गुहार.!

विज्ञापन

फतेहपुर में एक ऐसा भी राजकीय विद्यालय है जहां एक भी नियमित शिक्षक की नियुक्ति नहीं है.जिसके चलते छात्राएं अपने भविष्य को लेकर चिंतित हो गईं हैं.सोमवार को छात्राओं ने डीएम श्रुति से मिलकर अपनी समस्या बताई.

Fatehpur Education News : बिना शिक्षक के भी क्या कोई स्कूल चल सकता है, आप कहेंगे नहीं ऐसे कैसे, बिना शिक्षक के स्कूल का मतलब ही नहीं है. लेकिन यूपी के फतेहपुर में एक राजकीय स्कूल बिना शिक्षक के ही संचालित हो रहा है. छात्राओं ने कई बार इस सम्बंध में जिला प्रशासन को अवगत कराया है.

लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है. अब जैसे जैसे बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक आता जा रहा है वहां पढ़ने वाली छात्राओ की चिंताएं बढ़ने लगीं हैं. सोमवार को एक बार फिर छात्राओं ने कलक्ट्रेट पहुँच जिलाधिकारी को शिक्षक नियुक्ति किए जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया.

विज्ञापन
विज्ञापन

मामला जिले के इजुरा खुर्द स्थिति राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है.डीएम के यहां पहुँचीं छात्राओं ने बताया कि हमारे यहां शिक्षक ही नहीं है. एक मैडम जो नियुक्त थीं उनको बीते 28 नवम्बर से अन्दौली स्थिति राजकीय विद्यालय से अटैच कर दिया गया है.

अब एक टीचर को स्कूल में भेजा गया है जो हफ्ते में केवल 3 दिन स्कूल आकर क्लास लेंगें वह भी केवल जनवरी तक के लिए. छात्राओं ने बताया कि 70 किलोमीटर दूर से हम जिला मुख्यालय अपनी समस्या लेकर आए हैं. पूर्व में भी जिलाधिकारी से दो बार छात्राएं मिल चुकी हैं.लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हो सका है. छात्राओं ने कहा कि अब फरवरी में बोर्ड परीक्षा होनी है.बिना टीचर के हम लोग कैसे पढ़ाई करें.

ये भी पढ़ें- UP Weather News : यूपी में गलन वाली ठंड की शुरुआत अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम जानें

ये भी पढ़ें- Shiksha Mitra Latest News : फतेहपुर में शिक्षामित्रों ने भरी हुंकार जिले से लेकर लखनऊ तक बड़े आंदोलन की तैयारी


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।