Student Teacher Love Story: 32 साल की टीचर का 16 साल के छात्र से था अवैध रिश्ता.टीशर्ट से क़ातिल तक कैसे पहुँचीं पुलिस

रिश्तों की मर्यादा को तार तार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा अयोध्या पुलिस ने किया. 32 साल की महिला टीचर की बीते 2 जून को घर के भीतर दिनदहाड़े हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने रविवार को किया तो सब सत्र रह गए.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Ayodhya Police Disclosed Lady Teacher Blind Murder Case Student Teacher Crime Love Story
Ayodhya News: एक टीशर्ट के सहारे क़ातिल तक पहुँचने की यह कहानी आपको फ़िल्मी लग सकती है. लेकिन यह सच्ची घटना है.वारदात का खुलासा सुन हर कोई हैरान रह गया.दरअसल इस कहानी के बुनियाद में थी हवस जिसके परिणाम में एक क़त्ल हुआ औऱ दो परिवार तबाह हो गए. पूरा मामला अयोध्या का है.

रविवार को अयोध्या पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया.एसएसपी ने बताया कि महिला टीचर की हत्या करने वाला उन्ही के पड़ोस में रहने वाला एक 16 साल का इंटर का छात्र है. आरोपी छात्र को साक्ष्यों के आधार पर जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि उसके औऱ महिला टीचर के बीच काफ़ी समय से अवैध सम्बंध थे.
पुलिस के लिए आसान नहीं था क़ातिल तक पहुँचना..
पुलिस के लिए महिला टीचर के हत्यारे तक पहुँचना आसान नहीं था. आरोपी छात्र ने मौका देखकर महिला की हत्या की थी. उसने हत्याकांड को लूट की शक्ल देने के लिए घर की अलमारी तोड़कर 50 हज़ार की नगदी औऱ कुछ सामान भी चुरा लिया था. पुलिस को यह मामला घटनास्थल को देखकर लूटपाट का ही लग रहा था. लेकिन घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाँथ खाली थे. Teacher Student Love Story Murder
700 से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने देखे. टीचर के घर से कुछ दूरी पर लगे एक सीसीटीवी की फुटेज में एक संदिग्ध लड़का सफ़ेद काली टीशर्ट पहने नज़र आया.लेकिन चेहरा छिपा होने से पुलिस कुछ जान नहीं सकी.पुलिस ने टीशर्ट के बारे में आस पास के लोगों से शहर के दुकानदारों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.पुलिस ने इसके बाद ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियों में सम्पर्क किया.
फ्लिपकार्ट में बातचीत करने पर पुलिस को पता चला कि यह टीशर्ट वहीं से अयोध्या के एक पते पर डिलवर हुई थी.पुलिस उसी पते पर पहुँचीं तो आरोपी छात्र पकड़ में आया.
मोबाइल फोन से भी नहीं लगा था सुराग़..
ऐसे मामलों में पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल पर जब जांच शुरू करती है तो सबसे पहले मृतका के मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल, सीडीआर निकलवाती है.
लेकिन मृतका के फ़ोन की सीडीआर से कुछ पता नहीं चल पाया था. क्योंकि आरोपी छात्र औऱ मृतका के बीच फोन पर या सोशल साइट्स (फेसबुक, व्हाट्सएप आदि) पर आज तक कोई बातचीत नहीं हुई थी. आरोपी छात्र ने बताया कि उसकी औऱ महिला की आमने सामने ही हमेशा बातचीत होती थी. फोन से कोई बातचीत नहीं हुई.