×
विज्ञापन

Shahrukh Jawan Fan: ये है अनोखा जवान ! 36 गर्लफ्रैंड, 72 एक्स और 80 दोस्तों के साथ देखेगा JAWAN, बुक कर दिया पूरा थियेटर, शाहरुख ने ऐसे दिया जवाब

विज्ञापन

अपने चहेते एक्टर के लिए फैंस न जाने क्या-क्या नहीं करते हैं. कुछ ऐसा ही शाहरुख के इस अनोखे फैन ने किया है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. शाहरुख की अपकमिंग फिल्म जवान 7 सितंबर को पर्दे पर आ जायेगी. इस बीच एक फैन ने फ़िल्म देखने के लिए अपनी 36 गर्लफ्रैंड,72 एक्स-गर्लफ्रैंड और 80 दोस्तों के साथ पूरा हॉल ही बुक कर डाला. इस अनोखे फैन के किये गए एक्स पर पोस्ट पर शाहरुख खान ने भी कुछ इस तरह से जवाब दिया.

हाइलाइट्स

फ़िल्म जवान देंखने के लिए इस युवक ने निकाला अनोखा तरीका, पूरा हॉल किया बुक

36 गर्लफ्रैंड,72 एक्स और 80 दोस्त के साथ देखेगा जवान
शाहरुख भी बोले वाह भाई ऐश कर, 7 सितंबर को सिनेमाघरों में

Shahrukh Khan's unique fan will watch the film Jawan : किंग खान का क्रेज़ और उनकी फिल्मों का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. पठान की सफलता के बाद शाहरुख की जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फ़िल्म का ट्रेलर ही कई मिलियन्स में देखा गया. शाहरुख इस फ़िल्म में कई गजब के लुक और एक्शन में दिखाई देंगे. वहीं शाहरुख के फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. एक ऐसा फैन चर्चा में है, जिसने जवान फ़िल्म देखने के लिए पूरा हॉल ही बुक कर डाला और एक चीज़ इस फैंस ने की है जिस पर शाहरुख भी रियेक्शन देने से पीछे नहीं हट पाए.

विज्ञापन
विज्ञापन

जवान 7 सितंबर से सिनेमाघरों में, अनोखा फैन बना चर्चा का विषय

शाहरुख खान की जवान का ट्रेलर ने जबरदस्त धमाल मचाया . अब बारी है फ़िल्म के धमाल मचाने की. उनकी जवान फ़िल्म 7 सितंबर से सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. फैंस को फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार है. अबतक जवान के लिए भारी संख्या में टिकट्स बुक हो चुके हैं. शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. एक ऐसा अनोखा फैन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह फैन कुछ इस तरह से देखेगा फ़िल्म, शाहरूख का आया रियेक्शन

दरअसल शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी जवान को देखने के लिए उनके एक अनोखे फैन ने पूरा हॉल ही बुक कर डाला. इतना ही नहीं उस फैन ने फ़िल्म देखने के लिए कुछ इस तरह से प्लान तैयार किया. यह फैन अपनी 36 गर्लफ्रैंड, 72 एक्स-गर्लफ्रैंड और 80 दोस्तो के साथ फ़िल्म देखेगा. इस फैन ने अपने एक्स पर पोस्ट भी किया है. तबसे यूजर्स के मजेदार रियेक्शन आना शुरू हो गए हैं.
खास बात यह कि इस फैन ने शाहरुख खान को भी टैग किया है. अब शाहरुख भी फैन के इस पोस्ट को देखकर रुक नहीं सके. उन्होंने रिप्लाई देते हुए लिखा कि 'वाह भाई तेरी तो जवानी फूट-फूट कर चमक रही है, हा हा ऐश कर'..

विज्ञापन
विज्ञापन

यूजर्स ने दिए मजेदार रियेक्शन

शाहरुख के इस अनोखे फैन के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा, अब हॉल में खूब हंगामा होने वाला है. जब सभी 36 गर्लफ्रेंड आमने-सामने होंगी तो उनकी कैट फाइट फिल्म जवान के दौरान शुरू होगी. एक यूजर ने कहा, ये शख्स असली सैनिक है. एक अन्य ने कहा , लगता है इस भाई ने ठेका ले रखा है, जवान फिल्म हिट कराकर ही मानेगा.’

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 India Vs Nepal: डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर मिले लक्ष्य को भारत ने शानदार तरीके से किया पूरा, 10 विकेट से जीत-सुपर-4 में 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा मुकाबला

ये भी पढ़ें- Janmashtami Kab Hai 2023: श्री कृष्ण जन्माष्टमी कब है? इस वर्ष बन रहा है दुर्लभ योगवती संयोग ! जाने शुभ मुहूर्त और तिथि

ये भी पढ़ें- Bareilly Crime: युवक के माथे पर औजार से गोद डाला जय भोलेनाथ, फिर हुआ ये


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।