×
विज्ञापन

अनसुने किस्से क्रिकेट के:सचिन किसी बॉलर से नहीं डरे बल्कि इस शख्स से आज भी डरते हैं..

विज्ञापन

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के जीवन से जुड़ा किस्सा हम आज आपको बताने जा रहे हैं, जो बड़ा ही दिलचस्प है...

युगान्तर प्रवाह डेस्क: व्यक्ति दुनियां की नजरों में चाहे भगवान हो या महान पर अपनी पत्नी के आगे एक पति ही होता है, और पत्नी पूरे अधिकार के साथ उससे प्यार में लड़ती,झगड़ती है।
बात सन 2002 की है मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का एक कार्यक्रम चल रहा था जिसमें सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए सम्मानित किया गया,जब तेंदुलकर सम्मान प्राप्त कर चुके तो उन्होंने अपनी कामयाबी के लिए अपने गुरु,माता-पिता,और हर उस व्यक्ति को धन्यवाद बोला जिन्होंने उनके कैरियर को बढ़ाने में मदद की,सबको धन्यवाद देने के बाद वो जैसे ही मंच से उतरने को हुए तो उन्हें कुछ याद आया औऱ वह वापस माइक के पास दोबारा पहुंचे,उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मैंने अपनी पत्नी अंजली का नाम नहीं लिया ग़लती से मैं उनको भी अपने कामयाब कैरियर के लिए धन्यवाद देता हूँ,उन्होंने साथ ही मजाक के लहजे में कहा कि मैं इस लिए वापस आया क्योंकि मुझे यहां से घर भी वापस जाना है।जब मीडिया के लोगों ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि 'भाई मुझे भी सबकी तरह अपनी बीवी से डर लगता है'


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।