×
विज्ञापन

Rastrapati Chunav 2022:राष्ट्रपति चुनाव का पूरा कार्यक्रम घोषित.इस दिन मिल जाएगा भारत को नया राष्ट्रपति

विज्ञापन

rastrapati chunav 2022 complete schedule of presidential elections announced election commission of india

Rastrapati Chunav 2022: गुरुवार दोपहर चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है.आयोग के मुताबिक, देश के सर्वोच्च पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी.

नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून तय की गई है.नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को निर्धारित की गई है. उम्मीदवार अपना नामांकन दो जुलाई तक वापस ले सकेंगे.वहीं, राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा, जिसके नतीजे तीन दिन बाद यानी 21 जुलाई को आएंगे.

उल्लेखनीय है देश के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. पिछली बार 17 जुलाई 2017 को चुनाव हुए थे.चुनाव आयोग ने कहा कि वोट देने के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा.वोटरों को एक, दो, तीन लिखकर पसंद बतानी होगी.पहली पसंद नहीं बताने पर वोट रद्द हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Satish Chandra Mishra:जल्द ही बसपा से अलग हो जाएंगे सतीश चंद्र मिश्रा

ये भी पढ़ें- IAS Vishak Ji Iyer:कौन हैं आईएएस विशाख जी अय्यर जिन्हें सीएम योगी ने दोबारा बना दिया कानपुर का डीएम


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।