Raksha Bandhan images quotes wishes 2021: रक्षाबंधन पर भेजें ये कुछ ख़ास बधाई संदेश

रक्षाबंधन का त्योहार कल यानी 22 अगस्त रविवार के दिन पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, इस पवित्र पर्व को लेकर लोगों में भारी ख़ुशी है। आज के इंटरनेट युग में लोग फोन से एक दूसरे को बधाई सन्देश (Raksha Bandhan Wishes) भी भेजते हैं, आप नीचे दिए जा रहे बधाई संदेशों (Raksha Bandhan quotes) के माध्यम से बधाई सन्देश भेज सकते हैं. Happy raksha bandhan 2021 Raksha Bandhan images
Raksha Bandhan images: भाई बहन के पवित्र रिश्ते का अति पवित्र पर्व रक्षाबंधन इस साल 22 अगस्त को है। हफ्तों पहले से लोग इस पर्व के सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुटे हुए थे। एक दिन पहले यानी शनिवार को तो बाजारों में रौनक बढ़ गई है। लोगों की भीड़ ख़ासकर मिठाई औऱ राखियों की दुकानों में ज़्यादा है।Raksha Bandhan images 2021



यहाँ आपके लिए कुछ बधाई सन्देश हैं, जिनके माध्यम से आप रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं.. Raksha Bandhan wishes 2021
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं
रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ Happy Raksha Bandhan 2021
राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहनें नही होती उनसे पूछो यारो। Raksha Bandhan 2021
किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगाHappy Raksha Bandhan
रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई
बहनों के हाथों से सजा आज भाई की कलाई
सभी देश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई Raksha Bandhan Wishes
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं