×
विज्ञापन

Raju Shrivastav Death News : राजू श्रीवास्तव का निधन 42 दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

विज्ञापन

आखिरकार मौत ने बाजी मार ली है, 42 दिनों से अस्पताल में जिंदगी औऱ मौत के बीच झूल रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बुधवार सुबह निधन हो गया.उन्हें हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. Raju shrivastav passes away, raju shrivastav death news

Raju Shrivastav Death News : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार सुबह निधन हो गया. क़रीब 42 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त की सुबह घर पर जिम करते हुए हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. Raju Shrivastav death News

वह 10 अगस्त से ही वेंटिलेटर पर था. डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट के हिस्से में लगभग 100% ब्लॉकेज था.सिर के आंतरिक भाग में भी सूजन थी.जिसके चलते उन्हें होश भी नहीं आ रहा था. बीच में कुछ उनकी हालत में सुधार हुआ था. हाँथ पैरों में हल्की मूवमेंट हुईं थीं, लेकिन मस्तिष्क रेस्पॉन्स नहीं कर रहा था.जिसके चलते वह कोमा में ही थे. Raju shrivastav passes away

विज्ञापन
विज्ञापन

निधन की खबर से पूरे देश में शोक..

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के मौत की ख़बर से पूरे देश में शोक का माहौल हो गया है. हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , अरविंद केजरीवाल, संबित पात्रा, रविशंकर प्रसाद सहित कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर दुःख जताया है.और लगातार लोग उनके निधन पर दुःख जता रहें हैं, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

पूरे देश में हो रहीं थीं दुआएं..

मौत के आगे किसी का बस नहीं चलता यही अंतिम सत्य है, राजू श्रीवास्तव के हार्ट अटैक के बाद पूरे देश में पूजा पाठ हवन पूजन का दौर चल रहा था, राजू श्रीवास्तव के पारिवारीजनों के साथ साथ उनके फैन्स लगातार ईश्वर से राजू की जिंदगी की दुआ कर रहे थे. बीच में एक समय ऐसा आया जब डॉक्टरों ने हाँथ खड़े कर दिए थे, लेक़िन हर तरफ़ हो रही दुआओं का असर कुछ ऐसा हुआ कि धीरे धीरे राजू की हालत कुछ स्थिर हुई थी.अब फैंस को लगने लगा था कि शायद राजू खतरे से बाहर हो गए हैं.लेकिन मौत के आगे आज तक किसकी चली है.! Raju shrivastav ka nidhan

ये भी पढ़ें- Fatehpur Police Transfer : फतेहपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल कई थाना औऱ चौकी प्रभारी बदले

ये भी पढ़ें- यूपी आईएएस ट्रांसफर: उत्तर प्रदेश में 17 IAS अधिकारियों के तबादले,फतेहपुर के सीडीओ IAS Satyaprakash पहुंचे प्रयागराज

ये भी पढ़ें- Raju Srivastava News: मौत को मात देकर 15 दिन बाद लौटे राजू श्रीवास्तव,हृदयघात के बाद AIIMS में हुए थे भर्ती


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।