Rahul Gandhi Becomes Coolie: कांग्रेस सांसद बने कुली नम्बर 1, सिर पर यात्री की अटैची रख यूं लगे चलने लगे राहुल गांधी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 21 Sep 2023 11:53 AM
- Updated 24 Nov 2023 06:17 PM
Rahul Gandhi Coolie Video: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अनोखा अंदाज देखने को मिला है. यहां राहुल गांधी अचानक कुलियों का हाल जानने रेलवे स्टेशन पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने कुलियों की समस्याएं सुनी इतना ही नहीं खुद कुली की ड्रेस पहनकर यात्रियों के सामान को भी उठाया. उनका यह अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है.
हाइलाइट्स
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का अनोखा अंदाज, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से की चर्चा
कुली की ड्रेस पहनकर यात्रियों का सामान उठाकर चलने लगे राहुल
वीडियो हुआ वायरल, कुलियों की सुनी समस्याएं
Congress MP Rahul Gandhi becomes Porter : भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का अनोखा अंदाज देखने को मिला है. राहुल अक्सर अकेले ही कहीं भी निकल जाते हैं, कभी झुग्गी झोपड़ियों में जाकर गरीबों का हाल जानने निकल जाते हैं, उनकी यह यात्रा कहीं न कहीं लोगों को बेहद पसंद भी आ रही है. इसी कड़ी में राहुल गांधी दिल्ली के आनन्द विहार रेलवे स्टेशन अचानक पहुंच गए, फिर क्या हुआ आपको बताते है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का अनोखा अंदाज
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा अभियान जारी है. इसी कड़ी में राहुल गुरुवार अचानक आनन्द विहार रेलवे स्टेशन पहुंच गए. यही नहीं इस दौरान उन्होंने कुलियों के हाल को जाना, और उनकी समस्याओं को सुनते हुए चर्चा भी की. इसी दरमियां राहुल गांधी के इस अंदाज को देख सभी अवाक रह गए. राहुल कुली की ड्रेस पहनकर एक कुली की भांति यात्रियों का सामान उठाकर चल पड़े. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. कांग्रेस ने अपने एक्स पर वीडियो और तस्वीरें जारी की है.
कुलियों संग बैठकर राहुल गांधी ने की चर्चा
कांग्रेस सांसद का यह अनोखा अंदाज लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. राहुल जब आनन्द विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उन्हें देख पहले तो मौजूद कुली व यात्री अवाक रह गए. इस दौरान राहुल ने कुलियों से बैठकर उनसे बात भी की. कुलियों ने भी समस्याओं को राहुल गांधी के सामने रखा. यही नहीं उन्होंने कुलियों की समस्याओं को सरकार के सामने रखने की बात कही है.
राहुल का यह अंदाज पहले भी देखा गया
हालांकि यह पहली बार नहीं है राहुल गांधी इससे पहले भी पानीपत में किसानों के साथ रोपाई करते हुए देखे गए, दिल्ली के करोलबाग में साइकिल मार्किट पहुंचे वहां बाइक ठीक करने की ट्रेनिंग लेते हुए दिखाई दिए. एक बार वह ट्रक ड्राइवरों की समस्याओं को सुनने के लिए ट्रक पर बैठ गए थे. ऎसे कई उदाहरण है.
ये भी पढ़ें- Health Benefits Of Guava: अमरूद और इसकी पत्तियों के सेवन के अनेक लाभ, जानिए Amrood के क्या हैं फायदे
ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: सचिन और धोनी टीम इंडिया में हो सकते है शामिल ! जानिए किस दिग्गज खिलाड़ी ने की ऐसी मांग