
Prayagraj Bomb Blast:प्रयागराज में मतदान केंद्र के पास बम धमाका युवक की मौत
On
प्रयागराज ज़िले में पांचवें चरण के अन्तर्गत रविवार को वोट डाले गए हैं.इसी दौरान वहां से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है.दरअसल एक मतदान केन्द्र से महज कुछ मीटर की दूरी पर धमाका हुआ है.जिसमें एक युवक की मौत हुई है. Prayagraj Bomb Dhamka News
Prayagraj News:यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के अंर्तगत प्रयागराज ज़िले की सभी विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे थे.लेकिन शाम को एक बुरी ख़बर सामने आई.एक मतदान केंद्र के नजदीक बम धमाका हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई औऱ उसका साथी घायल हो गया.

मरने वाला शख्स कोरांव इलाके का रहने वाला था.बम फटने से अर्जुन का चचेरा भाई संजय कौल घायल हो गया.देसी बम कहां और किस मकसद से ले जाया जा रहा था यह अभी साफ नहीं हो पाया है. इस मामले को पुलिस जांच कर रही है. वहीं, एसएसपी अजय कुमार का दावा है कि इस घटना का चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
Tags:
Related Posts
Latest News
10 Nov 2025 23:00:40
Delhi Red Fort Blast ने सोमवार शाम दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को हिला दिया जब लाल किले के पास खड़ी...
