Pratapgarh Marriage News: प्रतापगढ़ में शादी की रस्मों के बीच अचानक दूल्हे ने दुल्हन से कर दी गंदी बात, फिर हुआ ये
Pratapgarh Marriage News: प्रतापगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.एक गांव में बारात दुल्हन के दरवाजे पहुंची,बारातियों का स्वागत भी धूमधाम से हुआ और अन्य रस्में भी निभाई गईं.जयमाल की बारी आई तो दूल्हे ने ऐसी मांग कर दी कि वधू पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और फिर क्या हुआ जानिए..

हाईलाइट्स
- प्रतापगढ़ के हरखपुर गांव में शादी के दौरान दूल्हे ने दुल्हन से दहेज की कर दी मांग
- वधू पक्ष हुए आक्रोशित पेड़ से बांध दिया दूल्हे को
- पुलिस दोनों पक्षो को जुटी समझाने में,नहीं निकल रहा हल
Pratapgarh Marriage News: दहेज की रोकथाम को लेकर देशभर में तमाम कानून बनाए गए हैं. यही नहीं दहेज न लेने और मांगने वालों का विरोध करने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं.बावजूद इसके अभी भी दहेज के लोभी बाज नहीं आ रहे हैं.
कहीं-कहीं इन लोभियों की मांग पूरी करने के लिए वधू पक्ष क्या कुछ नहीं करता है तो कहीं कहीं वर पक्ष को सबक भी सिखाया जाता है. कुछ ऐसा ही एक हैरान और परेशान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भी देखने को मिला है जहां पर जयमाल से पहले दूल्हे ने दहेज की मांग कर दी फिर जो हुआ सुन कर रह जाएंगे सन्न..
गाजे-बाजे के साथ पहुंची थी बारात
जयमाल से ठीक पहले दूल्हे ने कर दी ये मांग
जयमाल से ठीक पहले वर पक्ष और वधू पक्ष किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए एक तरफ जयमाल की तैयारी होती रही तो दूसरी तरफ ये विवाद चलता रहा लेकिन इसी बीच दूल्हे ने सभी को चौकाते हुए दहेज की मांग कर दी फिर क्या था? दूल्हे की यह बात दुल्हन पक्ष को नागवार गुजरी और उन्होंने दूल्हे को सबक सिखाते हुए पेड़ से बांध दिया.और इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दूल्हे को दुल्हन पक्ष के चंगुल से छुड़ा कर थाने ले आए.
समझौता कराने में जुटी रही पुलिस
इस पूरे मामले पर पुलिस के बयान ने इस पूरी कहानी का रुख ही पलट दिया. दरअसल पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों को जब थाने बुलाया गया और उनकी बात सुनी थी तो यह सामने आया कि, दूल्हे के दोस्तों ने शादी समारोह के दौरान कुछ अभद्र टिप्पणी और हरकत बाजी कर दी थी हालांकि दहेज मांग की बात भी सामने आयी थी.जिसके चलते विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया था. लेकिन अभी भी इस विवाद का कोई भी हल नहीं निकला है जो कहीं ना कहीं पुलिस के लिए भी सर दर्द बना हुआ है.