
Pakistan Bomb Blast:पाकिस्तान की शिया मस्जिद में बम धमाका 30 से ज़्यादा लोगो की मौत सैकड़ो घायल

On
पाकिस्तान के पेशावर शहर में शिया समुदाय की एक मस्जिद में बम धमाका हो गया.जिसमें कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.औऱ सैकड़ो लोग घायल बताए जा रहें हैं. Pakishtan Mosque Bomb Blast Latest News
Pakistan Bomb Blast:पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ है.पेशावर की मस्जिद में बम धमाका होने से कोहराम मच गया है.इस बम ब्लास्ट में कम से कम 30 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.औऱ सैकड़ो लोग घायल बताए जा रहें हैं.धमाका उस वक्त हुआ है जब लोग जुमें (शुक्रवार) की नमाज़ मस्जिद में पढ़ रहे थे.बताया जा रहा है मस्जिद शिया समुदाय के लोगों की थी. Pakistan Peshavar Bomb Blast News

Tags:
Related Posts
Latest News
13 Oct 2025 22:24:51
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से खून रिश्तों को कलंकित करने वाली एक भयावह वारदात सामने आई है. हुसैनगंज थाना...