Kanpur mayor oath ceremony : मोतीझील में 27 मई को नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का होगा शपथ ग्रहण समारोह
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 May 2023 09:15 AM
- Updated 01 Jun 2023 05:16 AM
नगर निकाय चुनाव में प्रचण्ड जीत के बाद अब बारी है नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की जो 27 मई को निर्धारित की गई है, मोतीझील लॉन में भव्य वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया जा रहा है.
हाइलाइट्स
नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 27 मई को
मोतीझील लॉन में होगा समारोह
दूसरी बार महापौर की शपथ लेंगी प्रमिला पांडे, साथ मे 110 पार्षद
Oath taking ceremony in Kanpur nagar nigam : कानपुर नगर निगम चुनाव में जीत के बाद एक बार फिर बीजेपी की प्रमिला पांडे महापौर कुर्सी पर बैठने जा रही है. जहां उनकी ताजपोशी 27 मई को मोतीझील लॉन में होगी, उनके साथ 110 नए पार्षद भी शपथ ग्रहण करेंगे, कानपुर के नगर निकाय चुनाव में प्रमिला पांडे ने सपा मेयर प्रत्याशी को भारी वोटो से हराकर दोबारा महापौर बनीं. जहां अब वे दूसरी बार महापौर पद की शपथ लेंगी.जिसकी तैयारी चल रही है.
नवनिर्वाचित मेयर और 110 पार्षद लेंगे शपथ
हालांकि शासनादेश में यह जानकारी आयी थी ,शपथ कार्यक्रम 26 या 27 मई को करवा सकते हैं , क्योंकि अब 26 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर में होंगे जिसके बाद अब शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को 27 मई को करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान शपथ समारोह में वाटरप्रूफ पंडाल लगाया जा रहा है, 27 मई को सुबह साढ़े 10 बजे मोतीझील लान में महापौर प्रमिला पांडे और पार्षद शपथ लेंगी. वही शासन के आदेश है कि 23 जून तक सदन की बैठक आयोजित करें.महापौर नगर निगम के 7वें महापौर के रूप में शपथ ग्रहण करेंगी.
1995 में पहली महापौर महिला के रूप में सरला सिंह बनी थी जिसके बाद पुरुष मेयर बनते रहे है लेकिन बीजेपी की प्रमिला पांडे अब दोबारा महापौर की कुर्सी पर बैठने जा रही हैं. 2017 और अब 2023 में एक बार फिर मोतीझील में कमल खिला है.
ये भी पढ़ें- Kanpur Airport New Terminal : 26 मई को सीएम कानपुर में, डीएम ने परखी एयरपोर्ट की तैयारियां-दिए निर्देश
ये भी पढ़ें- Kritika Mishra Kanpur : शिक्षक की बेटी कृतिका मिश्रा बनी IAS अर्जित की 66वीं रैंक जाने कैसे मिली उन्हे सफलता
ये भी पढ़ें- Who Is Ishita Kishore: यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर की कहानी जिसने कठिन परिस्थितियों में भी साहस नहीं छोड़ा