Army Man Viral Death News:सही सलामत हैं मूंछों वाला जवान फ़र्जी है मौत की खबर
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Aug 2022 05:35 PM
- Updated 02 Jun 2023 02:20 AM
पिछले दो दिनों से सेना के एक जवान की मौत से जुड़ी खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.दरअसल एक वीडियो के साथ एक जवान के शव की फ़ोटो जोड़कर शेयर किया जा रहा है.हालांकि सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट पूरी तरह से फ़र्जी है. जिस जवान के मौत का दावा किया जा रहा है वह जिंदा है, स्वस्थ हैं और पश्चिम बंगाल में तैनात हैं. Army Man Death Viral News BSF Jawan Viral Video
Army Man Viral Death News: देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात रहने वाले जवानों की सलामती के लिए हम सब दुआएं करते हैं.लेकिन जब जवानों की शहादत होती है हर किसी की आंख नम हो जाती है.सोशल मीडिया पर लोग अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं.लेकिन कभी कभी सोशल मीडिया पर कुछ चीजें फ़र्जी तरीक़े से डाल दी जाती हैं जिन्हें आम इंसान आसानी से समझ नहीं पाता है. ऐसी ही एक फ़र्जी पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल है. जो सेना के एक जवान की मौत से जुड़ी है.
क्या है वायरल पोस्ट में..
फौजी वर्दी पहने एक जवान हंसते हुए जिंदगी और मौत की बात कर रहा है. लेकिन इस वीडियो साथ ही एक तस्वीर भी जोड़ी गई है जिसमें किसी शख्स का शव फूल-माला के साथ रखा हुआ है. दोनों की मूछों में समानता भी दिख रही है.वीडियो और तस्वीर के इस कोलाज के साथ लिखा हुआ है, "शहीद हो गया यार, आपको किसकी नजर लग गई." और इसके साथ हिंदी फिल्मी गीत 'जीना है तो हंस के जियो जीवन में इक पल भी रोना ना..' जोड़ा गया है.
फ़र्जी है दावा..
इस खबर की जब सच्चाई पता कि गई तो सामने आया वीडियो (BSF Jawan Viral Video) में दिख रहा जवान औऱ शव अलग अलग हैं. जो वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहे हैं वह बीएसएफ जवान हैं. इनका नाम वीरेंद्र सिंह है, इस समय पश्चिम बंगाल में बंग्लादेश बॉर्डर में तैनात हैं. और सही सलामत हैं. अब बात करते हैं पोस्ट में जो शव दिखाया गया है वह किसका है, पड़ताल में पता चला कि वह शव सेना के जवान राजेन्द्र सिंह का है जो 2019 में जैसलमेर में शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें- Railway agniveer Recruitment:अग्निवीर की तर्ज पर रेलवे में भी होगी भर्ती तैयारी पूरी तीन साल की होगी सेवा
ये भी पढ़ें- Ravish Kumar ने NDTV से दिया इस्तीफ़ा क्या है इस ख़बर की सच्चाई