MS Dhoni Viral Video: क्रिकेट नहीं आजकल 'माही' खेल रहे ये गेम, देखें वायरल वीडियो
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 26 Jun 2023 05:19 PM
- Updated 27 Sep 2023 09:03 AM
भारतीय टीम को शिखर तक पहुंचाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी इस समय सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रेंड किये जा रहे हैं.यूं तो उनका ट्रेंड होना आम बात है मगर इस बार उनके ट्रेंड होने की वजह क्रिकेट नहीं बल्कि कोई और गेम है..
हाइलाइट्स
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का फ्लाइट का वीडियो हुआ वायरल
क्रिकेट के अलावा ये गेम भी पसंद है माही को,खेलते आये नजर
गेम का वीडियो वायरल होने के कुछ ही घण्टों में 30 लाख से ज्यादा डाउनलोडस
Mahendra Singh Dhoni Viral Video : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का पसंदीदा खेल कौन सा है.वैसे तो सभी जानते हैं लेकिन इस खेल के अलावा शायद यह खेल भी उन्हें बहुत ज्यादा पसंद है. जिसका वीडियो वायरल हुआ है.एक दावे के मुताबिक 24 घंटे में ही 30 लाख लोगों ने इस खेल को डाउनलोड कर लिया. महेंद्र सिंह धोनी का यह गेम काफी चर्चा का विषय बना हुआ है तो चलिए आपको धोनी के इस खेल से रूबरू कराते हैं..
माही ने टीम इंडिया को पहुंचाया था ऊंचे शिखर पर
दरअसल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिन्हें सभी माही के नाम से जानते हैं .वर्ल्ड कप 2011 में भारत को विश्व विजेता बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को ऊंचे शिखर तक पहुंचाया है. बीते आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालते हुए उन्होंने पांचवीं बार खिताब जीता. सोशल मीडिया पर भी माही अक्सर एक्टिव रहते और हमेशा ट्रेंड किये जाते हैं.इन दिनों एक वीडियो उनका चर्चा का विषय बना हुआ है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
माही खेल रहे ये गेम
सोशल मीडिया पर अक्सर माही ट्रेंड किये जाते हैं. मगर इस बार ट्रेंड करने का कारण क्रिकेट नहीं बल्कि कोई और गेम है. इस गेम का वीडियो भी वायरल हो रहा है.वीडियो वायरल होने के बाद दावे के मुताबिक 24 घंटे के भीतर तीस लाख लोगों ने इस गेम को डाउनलोड भी कर लिया. अब आप सभी फोटो देखकर इस गेम को पहचान तो गए होंगे ही.यह लोकप्रिय गेम क्रिकेट नहीं बल्कि कैंडी क्रश है जिसे फ्लाइट पर यात्रा के दौरान माही खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है धोनी के पास
वीडियो वायरल होने के बाद धोनी के फैंस के कारण कैंडी क्रश गेम भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा .
दरअसल फ्लाइट पर यात्रा के दौरान उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जो इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है .जिसमें एयरहोस्टेस धोनी को चॉकलेट ,बिस्किट्स सर्व करते हुए नजर आ रही है. उसी समय धोनी अपने टेबलेट में ये गेम खेलते हुए नजर आए. और यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो को देखकर लोगों को अंदाजा लग गया कि माही का क्रिकेट के अलावा शायद इस गेम में भी काफी रुचि है.
ये भी पढ़ें- Income Tax Raid : लक्ज़री कार की सीट को फाड़ा निकला 12 किलोग्राम सोना,कानपुर में इनकम टैक्स की रेड जारी