Monkeys Dogs Gang War:बंदरों औऱ कुत्तों के बीच छिड़ा गैंगवार अब तक सैकड़ों की मौत

On
इंसानों के बीच गैंगवार की खबरें तो आपने खूब सुनी होगी.क्या कभी जानवरों के बीच गैंगवार की ख़बर आपने सुनी है,नहीं सुनी है तो ये खबर पढ़ लीजिए.बंदरों औऱ कुत्तों के बीच शुरू हुए इस खूनी संघर्ष में अब तक सैकड़ों कुत्तों की जान चली गई है. Monkeys Dogs Gangwar in Maharashtra
Monkeys Dogs Gang War News:महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है.ये ख़बर इंसानों की नहीं बल्कि जानवरों की है. दो किस्म के जानवरों के विरुद्ध आपस में खूनी संघर्ष शुरू हो गया है. जिसे एक तरह का गैंगवार कहा जा रहा है.बताया जा रहा है कि कुत्तों औऱ बंदरों के बीच शुरू हुए इस खूनी संघर्ष से स्थानीय लोग भी दहशत में आ गए हैं.बंदर कुत्तों पर हमला बोलने के साथ ही इंसानों को भी निशाना बना रहे हैं. Monkey Dog Fighting In Maharashtra

ग्रामीणों का कहना है कि हालत यह हो गई है कि गांव में शायद ही कोई कुत्ता बचा है.बंदरों में इतना आक्रोश है कि वे अब स्कूली बच्चों को भी निशाना बनाने लगे हैं. बंदरों के गुस्से से ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो रहा है. Dogs Monkeys Fighting News
Tags:
Latest News
14 Sep 2025 02:15:50
NPCI ने यूपीआई ट्रांजैक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. 15 सितंबर से इंश्योरेंस, कैपिटल मार्केट, क्रेडिट कार्ड बिल...