Mirzapur ATM Loot News: मिर्जापुर में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ फायरिंग ! कैश वैन से लाखों की लूट, गार्ड की गोली मारकर हत्या
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 12 Sep 2023 09:13 PM
- Updated 18 Sep 2023 02:59 PM
मिर्जापुर में फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े बाइक सवार 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए कैश वैन के गार्ड को गोली मार दी और कैश वैन में रखा बक्सा उठाकर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. फायरिंग में घायल गार्ड की मौत हो गयी जबकि 2 अन्य घायल हैं. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने हमलावरों की तलाशी शुरू कर दी है.
हाइलाइट्स
मिर्जापुर में दिनदहाड़े सरेबाजार कैश वैन से लाखों की लूट
कैश वैन में लगे गार्ड और कैशियर को मारी गोली, गार्ड की हुई मौत
सीसीटीवी में घटना हुई कैद, जांच में जुटी पुलिस
Miscreants looted lakhs from ATM cash van : उत्तर प्रदेश सरकार अपराधों को रोकने के लिए कई बड़े सख्त कानून बना रही है. फिर भी इन शातिर लुटेरों के हौसले बुलन्द है. मिर्जापुर में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए कैश वैन से लूट की घटना को अंजाम दिया. गार्ड ने हिम्मत जुटाते हुए विरोध किया तो उसे गोली मार दी. इतना ही नहीं जो बीच में आया उस पर भी फायरिंग झोंक दी. कैश वैन में रखा कैश से भरा हुआ बक्सा लेकर फरार हो गए. घटना का सीसीटीवी बरामद हुआ है.
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा मिर्जापुर, कैश वैन से लूट
मिर्जापुर जिला मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े कैश वैन से लाखो की लूट करते हुए सिक्युरिटी में लगे गार्ड व कैशियर को गोली मार दी. जिसमें गार्ड जय सिंह की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बाइक सवार 4 अज्ञात बदमाशों ने की लूट और फायरिंग
जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब लूट के इरादे से आये दो बाइक पर सवार 4 अज्ञात बदमाशों ने सरेराह ताबड़तोड़ फॉयरिंग करते हुए एटीएम कैश वैन में बैंक का कैश रख रहे गार्डों पर फ़ायरिंग झोंक दी. गोली की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया. यही नहीं जब कैश वैन में लगे गार्ड जय सिंह ने विरोध किया तो उसे गोलियों से भून दिया. वैन में रखा लाखों रुपये का कैश से भरा बक्सा को उठाकर फरार हो गए. यही नहीं फायरिंग में दो अन्य भी घायल हुए है.
पुलिस जुटी आरोपितों की तलाश में
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई और मौके से घटना का सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है. उधर पुलिस ने घायल गार्ड को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि कैशियर और एक अन्य घायल है जिनका इलाज किया जा रहा है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है हमलावर हेलमेट पहने हुए हैं दो बाइक पर 4 लोग थे. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है. पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि एक्सिस बैंक के सामने दोपहर के समय दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने कैश वाहन के कर्मचारियों को गोली मारकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है, उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.