Manipur Viral Video : मणिपुर दरिंदगी मामले में भीड़ को निर्देश देने वाला मुख्य आरोपित समेत 4 गिरफ्तार, गुस्साई भीड़ ने आरोपित का फूंका घर
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 21 Jul 2023 11:51 AM
- Updated 16 Nov 2023 03:12 PM
मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत पर पूरे देश में आक्रोश है. हर तरफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने भी गहरा दुख व्यक्त किया था और कठोर कार्रवाई के सरकार को निर्देश दिए. मणिपुर पुलिस ने टीमें गठित कर मुख्य आरोपित समेत अन्य तीन की गिरफ्तारी कर ली गई.
हाइलाइट्स
मणिपुर दरिंदगी मामले में देश में आक्रोश ,अबतक 4 की गिरफ्तारी
मुख्य आरोपित का गुस्साई भीड़ ने जलाया घर,परिवार को समाज से किया बहिष्कृत
12 टीमें बनाकर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी
accused arrested in case of manipur : दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के बाद उनका यौन उत्पीड़न मणिपुर के कांगकोपि में किया गया. उससे पूरा देश शर्मसार हुआ है. देश की महिलाओं में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.इस घिनौनी वारदात पर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आरोपितों की गिरफ्तारी व कड़ी से कड़ी सजा की मांग की जा रही है.सुप्रीम कोर्ट भी इस घटना से बेहद व्यथित है और सरकार को कड़ी कार्यवाई के आदेश दिए.
मणिपुर के वायरल वीडियो पर लिया गया संज्ञान
निर्वस्त्र महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने के मामले में,मणिपुर पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड खुयरूम हेरदास समेत तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें घटना का मास्टरमाइंड वही है जो वायरल वीडियो में भीड़ को निर्देश देते हुए देखा जा रहा था.यही नहीं उसने एक महिला को घसीटा भी था. जिसके बाद इस घटना की निंदा देश और दुनिया में होने लगी.
मणिपुर पुलिस ने टीम बनाकर शुरू की गिरफ्तारी
आनन-फानन में मणिपुर पुलिस ने तत्काल मुख्य आरोपित हेरदास को गिरफ्तार कर लिया.इसके साथ ही पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है. इस बीच गुस्साई भीड़ ने मुख्य आरोपी के घर में आग लगा दी और उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत करने की मांग भी की. वायरल वीडियो में घटना में शामिल होने वालों की गिरफ्तारी के लिए 12 सदस्यीय पुलिस की टीम लगाई गई है.
सुप्रीमकोर्ट ने घटना को लेकर जताया था दुख मन बेहद व्यथित
देश को झकझोर देने वाली इस घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट से लेकर प्रधानमंत्री ने भी गहरा दुख व्यक्त किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार कार्यवाही करें अन्यथा कार्रवाई हम करेंगे पीएम मोदी ने भी घटना को लेकर दुख व्यक्त किया था .कहा कि 140 करोड़ लोगों का सिर शर्म से झुक गया. हम अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं..
मणिपुर के इस शर्मनाक वीडियो ने किया देश को शर्मसार, ये थी घटना
गौरतलब है कि मणिपुर राज्य इन दिनों हिंसा की आग में जल रहा है. बीते दिन इंटरनेट सोशल मीडिया पर एक मानवता को बेहद शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमा रही हैं और उनका यौन उत्पीड़न किया जा रहा है. वीडियो की सच्चाई पता की गई तो वीडियो मणिपुर के कांगकोपी का बताया गया.यह वीडियो 4 मई 2023 का बताया जा रहा है इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.बताया जा रहा है कि यह महिलाएं कुकी समुदाय से आती हैं.फिलहाल इस घटना के बाद से पूरे देश में महिलाएं आक्रोशित है और आरोपितों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी सजा की मांग भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Tomatoes India-Dubai : बेटी ने पूछा माँ दुबई से कुछ लाना तो नहीं,फिर माँ ने जो कहा हंसी न रोक पाएंगे आप