Keshav Maurya Tweet:केशव मौर्य के ट्वीट से बीजेपी में मच गई खलबली बड़े फेरबदल के संकेत
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 21 Aug 2022 09:31 PM
- Updated 25 Oct 2023 09:25 AM
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के एक ट्वीट से सूबे की राजनीति में हलचल मच गई है.बीजेपी के भीतर भी खलबली मच गई है.राजनीतिक विश्लेषक भी मौर्य के ट्वीट को 'डिकोड' करने में जुटे हुए हैं. (Keshav Prasad Maurya Tweet Latest News)
Keshav Maurya Tweet: यूपी बीजेपी में नए अध्यक्ष की तलाश के बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से रविवार शाम हुए एक ट्वीट ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. इतना ही नहीं इस ट्वीट से बीजेपी के भीतर भी खलबली मच गई है. इतना ही नहीं यह ट्वीट पिन भी कर दिया गया है जिससे यह सबसे ऊपर दिखाई दे.
क्या है ट्वीट में...
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya) के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से रविवार शाम 6 बजे के क़रीब हुए ट्वीट में लिखा है कि- ''संगठन सरकार से बड़ा है!'' इतना ही इस ट्वीट पर पूरा जोर दिया गया है क्योंकि इसे पिन किया गया है.
क्या प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले हैं केशव मौर्य..
बीजेपी का यूपी में अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसकी चर्चा सबसे अधिक है. क्योंकि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (swatantra dev Singh) मौजूदा योगी सरकार (yogi government) में मंत्री है, बीजेपी की एक व्यक्ति एक पद वाली नीति के चलते स्वंतत्र देव सिंह का प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से हटना तय है. पिछले कई दिनों से बीजेपी के अंदर प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंथन चल रहा है.
2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. फ़िलहाल केशव भी योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन मुख्यमंत्री योगी के साथ खुद को केशव मौर्य को कितना सहज महसूस करते हैं यह किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में केशव मौर्य के इस ट्वीट (keshav maurya tweet) के बाद इन संभावनाओं को औऱ बल मिला है कि वह संगठन में जाने वाले हैं.
कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी एक बार फिर से मौर्य के कंधे पर प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी डाल सकती है. हाल ही में केशव मौर्य की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मुलाकात हुई थी. Up bjp new president
ये भी पढ़ें- CM Nitish Kumar Convoy Attacked: सीएम नीतीश के काफ़िले में पथराव कई गाड़ियों के शीशे टूटे