Kanpur Crime News : दुपहिया वाहन चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 14 Apr 2023 08:46 PM
- Updated 03 Jun 2023 04:23 PM
Kanpur News : खाली जगहों व बाजारों में खड़े दुपहिया वाहनों को पल भर में चोरी कर नौ दो ग्यारह हो जाने वाले अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का कानपुर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए शातिरों को चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है.
हाइलाइट्स
कानपुर की जाजमऊ पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह को दबोचा
कानपुर में 10 दुपहिया वाहन समेत 4 गिरफ्तार
कानपुर पुलिस ने कई जिलों में वारदात को अंजाम देने वाले गैंग को दबोचा
Kanpur Police Arrested : प्रदेश के कई जनपदों से बाइक चोरी करने वाला गिरोह काफी दिनों से सक्रिय होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था,दरअसल मामला जाजमऊ थाना क्षेत्र का है जहां मुखबिर की सटीक सूचना पर क्राइम ब्रांच और जाजमऊ पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोका और पेपर मांगे वाहन के दस्तावेज न होने पर कड़ाई से जब पूछताछ की तो सब उगल डाला.
जानकारी के मुताबिक यह गिरोह कानपुर ही नही बल्कि अन्य जिलों में भी सक्रिय होकर वारदातों को अंजाम दे रहा था और खास तौर पर सुनसान जगहों पर या फिर ये बाजारो को टारगेट कर बाइक चोरी कर भाग जाया करते थे.
खाली जगहों पर खड़ी बाइकों को बनाते थे निशाना :
डीसीपी क्राइम ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों बाइक सवार कानपुर से उन्नाव की ओर जा रहे थे चेकिंग के दौरान शातिर वाहन के पेपर नही दिखा सके, जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की बाइक की बात कबूली,इतना ही नही पुलिस की पूछताछ में उन्नाव में भी बाइक चोरी की बात बताई जिसके वहां से भी दो लोगों को गिरफ्तार किया जबकि एक फरार हो गया फिलहाल 4 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्नाव से 8 बाइक समेत कुल 10 मोटरसाइकिल बरामद की है जो कानपुर के अलावा उन्नाव और लखनऊ नम्बर की है वही कई वाहनों के कटे हुए पार्ट्स भी बरामद किए है, इन सभी के ऊपर पहले भी अपराधिक मुकदमे कई थानों में दर्ज है फिलहाल इन सभी पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News : फतेहपुर में भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद
ये भी पढ़ें- Fatehpur Atiq Ahmed News : क्या फतेहपुर आएगा माफिया अतीक ! खुलेंगें पाकिस्तानी राज