Kanpur Double Murder:बेटी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर काटा था माँ बाप का गला फतेहपुर का रहने वाला है प्रेमी.भाई से भी थे सम्बन्ध
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 Jul 2022 10:55 AM
- Updated 24 Mar 2023 09:21 PM
कानपुर में बर्रा-2 की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में सोमवार रात हुए पति पत्नी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.तीसरा सैन्य कर्मी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें रवाना हो गईं हैं.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Kanpur Barra 2 Double Murder Case disclosed
Kanpur Double Murder News: घटना ऐसी की सुनकर रूह काँप जाए प्रॉपर्टी के लालच में उन्ही का सिर क़लम कर दिया गया जिन्होंने पाल पोसकर बड़ा किया था.कानपुर के बर्रा 2 की EWS कालोनी में रहने वाले मुन्ना लाल उत्तम (60) और उनकी पत्नी राजदेवी (55) की सोमवार रात गला रेतकर हत्या कर दी जाती है. इस घटना का पुलिस ने खुलासा किया तो सबके पैरों के तले की ज़मीन खिसक गई. Kanpur Barra 2 Double Murder Case
दम्पत्ति को मारने वाला औऱ कोई नहीं उनकी खुद की बेटी थी. जिसने प्रॉपर्टी के लालच में अपने प्रेमियों संग मिलकर मां बाप के हत्या की साजिश रची औऱ फिर एक प्रेमी के साथ मिलकर चापड़ से गला काटकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया.
गोद ली हुई बेटी है आरोपी कोमल..
मां बाप की हत्यारोपी कोमल गोद ली हुई बेटी थी. दरअसल मृतक दम्पत्ति की इकलौती औलाद केवल एक बेटा है. लेकिन दोनों को एक बेटी की इच्छा थी. उनके खुद की बेटी नहीं हुई तो अपने भाई को जुड़वा हुई बेटियों में से बचपन मे हो कोमल को गोद ले लिया था.लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह कोमल के रूप में अपनी बेटी को नहीं साक्षात मौत को गोद ले रहें हैं.
सगे भाइयों से था प्रेम प्रसंग..
मां बाप की हत्यारोपी कोमल का प्रेम प्रसंग दो सगे भाइयों राहुल उत्तम औऱ रोहित उत्तम से था. ये मूल रूप से फतेहपुर के बकेवर थाना क्षेत्र निवासी (वर्तमान में बर्रा कर्रही) हैं. राहुल कोमल का पहला प्रेमी है जो मिलिट्री इंटेलीजेंस में असिस्टेंट एंबुलेंस ऑपरेटर है औऱ वर्तमान में गोवा में तैनात है.
इस दोहरे हत्याकांड में कोमल के साथ यह दोनों प्रेमी भाई भी शामिल थे.मौके पर तो कोमल के साथ रोहित ही था लेकिन इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड राहुल है उसी ने इसकी पूरी साजिश रची थी औऱ अपने भाई रोहित को इस प्लान में शामिल किया था. हालांकि राहुल को इसकी भनक नहीं थी कि कोमल के सम्बंध रोहित से भी हो गए हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि कोमल औऱ रोहित ने हत्याकांड को अंजाम देने से पहले आपस में सम्बन्ध भी बनाए थे.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News:पंचतत्व में विलीन हुए वयोवृद्ध समाजसेवी जगदीश प्रसाद मिश्र