
Kab khulenge School: इस राज्य में भी दो अगस्त से स्कूलों में शुरू हो जाएगी सभी कक्षाओं की पढ़ाई

On
कोरोना के चलते बन्द चल रहे स्कूल अब धीरे धीरे खुलेंगे कई राज्यों ने अगस्त से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है, अब पंजाब सरकार ने भी दो अगस्त से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का दिशा निर्देश जारी किया है. School re open in punjab 2 august 2021
Kab khulenge school: कोरोना के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई शिक्षा व्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। कोरोना की दूसरी लहर लभगभ समाप्त हो चुकी है।जिसके बाद कई राज्यों ने अपने यहाँ अगस्त महीने से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। पंजाब सरकार ने शनिवार को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्कूल दो अगस्त से खुल जाएंगे।यह निर्णय सभी कक्षाओं के लिए दिया गया है।Punjab government reopen school

Tags:
Latest News
20 Oct 2025 14:55:43
फतेहपुर में छोटी दिवाली की रात एमजी कॉलेज परिसर में लगी आग से 65 दुकानें जलकर राख हो गईं. करोड़ों...